मौजूदा समय में खेली जा रहे तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) के क्वालिफायर-2 में जमकर रोमांच देखने को मिला। खिलाड़ी धमाकेदार प्रफ़ॉर्मेंस कर फ़ैंस का दिल लूट रहे हैं। इसी बीच 10 जुलाई को डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गए मैच में बल्लेबाज़ो के बल्ले से धुंआधार प्रदर्शन देखने को मिली। एक ही ओवर में 33 रन जड़ खिलाड़ियों ने सनसनी मचा दी। वहीं, अब इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है।
TNPL 2023 में एक ही ओवर में 33 रन जड़ बल्लेबाज़ो ने मचाई सनसनी
10 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का दूसरा क्वालिफ़ायर मुक़ाबला खेला गया, जिसमें डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स का आमना-सामना हुआ। तिरुनेलवेली के मैदान पर हुए इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स के बल्लेबाज़ों ने बल्ले से खूब तहलका मचाया। इस दौरान ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने धुआंधार पारी खेल टीम के विजयी बनाने में अहम किरदार अदा किया। दोनों खिलाड़ियों ने 19वें ओवर में 33 रन जड़ सनसनी मचा दी।
TNPL 2023 में हुआ ये कारनामा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इस टारगेट को हासिल करते हुए नेल्लई रॉयल किंग्स ने 18वें ओवर तक 149 रन बना लिए। इसके बाद टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 37 रन की दरकार थी।
इस दौरान 19वें ओवर में दर्शकों को ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी की विस्फोटक बल्लेबाज़ी का शो देखने को मिला। ओवर का आगाज ऋतिक ईश्वरन के छक्के के साथ हुआ। ये सिक्स जड़ने के बाद ऋतिक ईश्वरन का बल्ला रुका ही नहीं और उन्होंने बैक टू बैक दो और छक्के जड़ दिए।
33-RUN OVER WITH 5 SIXES! 🤯
Insane hitting by Easwaran 🔥 and Ajitesh 💥#TNPLonFanCode pic.twitter.com/GSc41DpGk7
— FanCode (@FanCode) July 10, 2023
टीम ने दर्ज की जीत
19वें ओवर की चौथी गेंद का सामना करने के लिए स्ट्राइक पर अजितेश गुरुस्वमी आए और उन्होंने भी गगनचुंबी छक्का लगा दिया। अगली गेंद नो-बॉल रही और टीम के खाते में एक रन जमा हो गया। बल्लेबाज़ी करने के लिए दोबारा ऋतिक ईश्वरन आए। उन्होंने ओवर की आखिरी और फ्री हिट पर छह रन बटोर लिए।
इस तरह ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने 19वें ओवर में 33 रन नेल्लई सुपर किंग्स की झोली में डाल दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में चार रन हासिल कर टीम के नाम 7 विकेट धमाकेदार जीत लिख दी। इस विजय के साथ टीम ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) के फाइनल में जगह बना ली।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर, TNPL में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 76 रन