"मेरी जिंदगी बदल गई", WTC फाइनल में मौका मिलने पर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल, बताया कैसे तय किया गोलगप्पे बेचने से लेकर टीम इंडिया का सफर

Published - 28 May 2023, 06:08 AM

Yashasvi Jaiswal: "मेरी जिंदगी बदल गई", WTC फाइनल में मौका मिलने पर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल

21 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal ) ने इस बार आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीज़न गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई है और टीम इंडिया में शामिल होने का मज़बूत दावा ठोक दिया है. चारों ओर उनकी लाजावाब बल्लेबाज़ी के चर्चे होते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में यशस्वी एक बात चीत का हिस्सा बने थे. जहां पर उन्होंने ज़िदंगी बदलने का एक मंत्र बताया है जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों की वजह बना हुआ है.

एक मैच बदल सकता है जीवन- यशस्वी जायसवाल

दरअसल इस सीज़न यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal )ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ शानदार भूमिका निभाई थी. हालांकि उनकी टीम प्ले ऑफ में प्रवेश नहीं कर सकी थी. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने करियर को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा “एक दिन, एक मैच, इस खेल में आपके पूरे जीवन को बदल सकता है. मैं इस बात को अपने अनुभव से कह सकता हूं". ज़ाहिर है कि यशस्वी की बात कहीं न कहीं सच होते हुए दिखाई दे रही है. उन्हें WTC लिए कोच राहुल द्रविड़ का बुलावा भी आ गया है.

इंग्लैंड रवाना होंगे यशस्वी

आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी. जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. सीएसके के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था. लेकिन वह अपनी शादी के कारण इंग्लैंड रवाना नहीं होंगे. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ने यशस्वी जायसवाल को तलब किया है. टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल को लाल गेंद से ट्रेनिंग करने की सलाह दी है. ऐसे में वह इंग्लैंड के लिए जल्द रवाना होंगे.

IPL 2023 में काट चुके हैं बवाल

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रर्दशन किया है. उन्होंने इस सीज़ खेले गए 14 मुकाबले में 48.07 की औसत के साथ 625 रन को अपने नाम किया है. इस सीज़न जायसवाल ने 5 अर्धशतक के साथ-साथ 1 शतक को भी अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 148.73 के स्ट्रिक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. फिलहाल यशस्वी इंग्लैंड जाने की तैयारी में जुट चुके हैं.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू

Tagged:

IPL 2023 yashasvi jaiswal rr ICC WTC 2023