सिर्फ 1 शतक ठोक इस 29 साल के खिलाड़ी ने टीम इंडिया में पक्की कर ली अपनी जगह, सालों से रोहित-द्रविड़ नहीं दे रहे मौका

Published - 07 Dec 2023, 09:48 AM

1 century in vijay hazare trophy can make place in team india playing xi for sanju samson

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना और लंबे समय तक खेलना देश के सभी क्रिकेटर्स का सपना होता है. कुछ खिलाड़ी कम प्रतिभा होने की वजह से मौका नहीं बना पाते तो कुछ मौका मिलने के बाद टीम से बाहर हो जाते हैं. कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उन्हें मौके ही नहीं मिलते और उनका करियर समाप्त हो जाता है.

मौजूदा समय में भी भारत में एक ऐसा क्रिकेटर है जिसका टीम इंडिया में आना जाना लगा रहता है. लेकिन उसे कभी अपनी जगह पक्की करने का मौका नहीं दिया. हाल ही में अब इस खिलाड़ी ने शतक ठोक कर भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है. आइये जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी...

विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका शतक

Sanju Samson
Sanju Samson

हम बात कर रहे हैं बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ते हुए टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI में अपनी दावेदारी ठोकी है. केरल की कप्तानी कर रहे सैमसन ने रेलवे के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सैमसन ने 139 गेंदों में 8 चौके और 6 चौके लगाते हुए 128 रन बनाए. इस पारी को देखने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ निश्चित रुप से उन्हें प्लेइंग XI में जगह देने को मजबूर होंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे पर साबित करनी होगी क्षमता

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप 2023, ऑस्ट्रेलिया वनडे, टी 20 सीरीज, विश्व कप 2023 में नजरअंदाज किए जाने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चयन हुआ है. 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नहीं है. इसलिए संभवत: सैसमन को मौका मिलेगा और उन्हें मिले मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी.

Team India ने की है सैमसन के साथ नाइंसाफी

Sanju samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2015 में डेब्यू किया था और उसी समय से उनके साथ नाइंसाफी हुई है. टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने का कभी भी उन्हें भरपूर मौका नहीं दिया गया. उनके बाद टीम में आने वाले पंत, किशन, गिल, पांड्या और बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को मौका देते हुए स्टार बना दिया गया लेकिन सैमसन अभी भी किसी फॉर्मेट में जगह पक्की नहीं कर सके हैं.

साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान वनडे में दिए मौके पर भी सवाल खड़े हुए हैं. टी 20 विश्व कप नजदीक है तो सैमसन को वनडे में मौका दिया गया है. वहीं वनडे फॉर्मेट में हुए विश्व कप से पहले उन्हें टी 20 में मौका दिया गया था. खैर, सैमसन को हर मौके का फायदा उठाना होगा और अपनी जगह अपने प्रदर्शन के दम पर सुरक्षित करनी होगी. सैमसन अबतक सिर्फ 13 वनडे और 24 टी 20 खेल पाए हैं.

ये भी पढ़ें- 9 चौके 4 छक्के…, 44 की उम्र में क्रिस गेल ने दिखाया रौद्र रुप, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 84 रन

ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी

Tagged:

team india Vijay Hazare Trophy Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.