0,0,0... बुमराह को 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का ख्वाब देख रहा था ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, अब लगातार 3 बार नहीं खुला खाता
Published - 18 Sep 2025, 01:30 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: पाकिस्तान और यूएई की टीम के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराते हुए ग्रुप स्टेज में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सुपर-4 में एंट्री कर ली। पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था लेकिन पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली।
इस मुकाबले में फखर और अफरीदी ने रन बनाए लेकिन जिस खिलाड़ी से उम्मीद थी वह एक बार फिर से खाता खोले बिना आउट हो गया। शून्य पर आउट होने वाला यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का ख्वाब देख रहा था। लेकिन, ये खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट में खाता नहीं खोल सका। आखिर कौन है वो खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
लगातार तीसरी बार डक पर आउट हुए अयूब
पाकिस्तान बनाम यूएई की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने सैम अयूब और साहिबजादा फरहान आये। सैम अयूब एक बार फिर से इस मुकाबले में दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए।
सैम अयूब इस एशिया कप में पहली बार नहीं बल्कि लगातार तीसरी बार अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए। इससे पहले ओमान फिर भारत और अब यूएई, तीनों मैचों में अयूब अपना खाता नहीं खोल सके हैं। इसी वजह से अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
Jasprit Bumrah को 6 छक्के जड़ने का किया था दावा
एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब को लेकर काफी ज्यादा हाईप बन रही थी। हर कोई कह रहा था कि सैम इस बार इंडिया के गेंदबाजों के धज्जियां उड़ा देंगे, खास तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद की जमकर धुनाई करेंगे। धुनाई तक तो ठीक था, लेकिन पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने तो यहां तक कह दिया था कि अयूब बुमराह की 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ेंगे।
लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गेंदबाजी पर आने से पहले ही छह छक्के जड़ने का ख्वाब देखने वाले अयूब हार्दिक पांड्या की गेंद पर बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें : 18 साल के लंबे सूखे को टीम इंडिया ने किया खत्म, ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही सरजमीं पर चटाई धूल, रचा नया इतिहास
तनवीर अहमद ने किया था बुमराह की गेंद पर छह छक्के जड़ने का दावा
एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने यह दावा किया था कि एशिया कप में पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब बुमराह की 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ेंगे। लेकिन उनका यह दावा हकीकत में तब्दील नहीं हो सका और एक सपना बनकर रह गया।
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ना तो दूर छक्के पूरे टूर्नामेंट में अयूब अब तक एक रन भी नहीं बना पाए हैं। एक रन बनाने के लिए वो तरसते नजर आ रहे हैं।
एशिया कप में कुछ ऐसा रहा है अयूब का प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की बात की जाए तो उन्हें पाकिस्तान का काफी टैलेंटेड बल्लेबाज माना जाता है। उनकी तुलना भारत के अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों से की जाती है,लेकिन इस पूरे एशिया कप में सैम अयूब ने कुल 4 गेंद का अब तक सामना किया है और अपना खाता भी नहीं खोला है।
अयूब ने ओमान के खिलाफ सिर्फ एक एक गेंद का सामना किया और आउट हो गए। भारत के खिलाफ भी पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर दिया। और फिर यूएई के खिलाफ दूसरी गेंद पर वो कट करने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान का एक और मैच हुआ फिक्स, एशिया कप 2025 में इस दिन फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें