ये टीम इतिहास में पहली बार करेगी भारत का दौरा, युवा ब्रिग्रेड के सामने खेलेगी 6 टी20 मुकाबले

Published - 02 Aug 2025, 04:03 PM | Updated - 02 Aug 2025, 04:04 PM

India  , Botswana team , T20 World Cup 2026 , Karnataka

India : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच खेल रही है। इस मैच के दौरान भारत के खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी जानकारी मिली है। इसके अनुसार, उन्हें अपने घर पर एक टीम की मेज़बानी करनी है।

बड़ी बात यह है कि यह टीम पहली बार भारत आ रही है। वह मेज़बान टीम के साथ 6 टी20 मैच खेलने वाली है। अब यह टीम कौन है और कब मैच खेलेगी, आइए आपको बताते हैं।

यह टीम पहली बार India आएगी

दरअसल, अगले साल टी20 विश्व कप 2026 भारत (India) में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान 12 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है। ये वो टीमें हैं जो आईसीसी रैंकिंग में हैं। इसके अलावा, बाकी 8 स्थानों के लिए क्वालीफायर राउंड चल रहा है।

अब तक तीन टीमें कनाडा, नीदरलैंड और इटली क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी पाँच स्थानों के लिए मैच ज़िम्बाब्वे में खेले जाएँगे। इस दौरान 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 के बीच मैच खेले जाएँगे। इसमें कुल 2 स्थानों को भरने के लिए 10 टीमों के बीच मैच खेले जाएँगे। आपको बता दें कि ये मैच अफ्रीका की क्षेत्रीय टीमों के बीच खेले जाएँगे।

ज़िम्बाब्वे में होंगे मैच

अगले साल भारत (India) में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्षेत्रीय क्वालीफायर के ज़रिए 8 योग्य टीमों का चयन किया जाएगा। अमेरिका और यूरोप की तीन टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। बचे हुए पाँच स्थानों में से दो के लिए क्वालीफाइंग मैचों में अफ्रीका क्षेत्र की टीमों का चयन किया जाएगा।

इनके मैच 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होंगे। अब बोत्सवाना की टीम भी अफ्रीका क्षेत्र में शामिल है। ऐसे में यह टीम ज़िम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफायर मैच से पहले भारत का दौरा करने वाली है।

कर्नाटक के साथ खेलने से मिलेगा बड़ा फायदा

आपको बता दें कि बोत्सवाना की टीम भारत (India) के दौरे पर कर्नाटक के साथ 6 टी20 मैच खेलने वाली है। क्वालीफायर के इन मैचों में इस टीम को काफी फायदा मिलने वाला है। क्योंकि बेशक कर्नाटक की टीम एक राज्य स्तरीय टीम है। लेकिन उसकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

इनमें प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में बोत्सवाना के खिलाड़ियों भारत (India) में खेलने का अच्छा अनुभव मिल सकता है।

हालांकि, अब बोत्सवाना की टीम भारत दौरे पर कब मैच खेलने वाली है। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन अनुमान है कि दोनों टीमों के बीच मैच जल्द ही शुरू हो जाएँगे।

अब तक 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी

इसके अलावा, बात करते हैं कि भारत (India)में होने वाले 2026 के टी20 विश्व कप के लिए किन टीमों ने क्वालीफाई किया है। अब तक 20 में से 15 टीमें टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

  • Qualified टीमें: भारत, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज़, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा (अमेरिका क्वालीफ़ायर से), नीदरलैंड्स (यूरोप क्वालीफ़ायर से), और इटली (यूरोप क्वालीफ़ायर से)।
  • अफ़्रीका (2) और एशिया-ईएपी (3) क्षेत्रों के क्वालीफ़ायर में शेष 5 स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा जारी है।

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में फरवरी और मार्च 2026 में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 20 टीमों वाला सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा।

ये भी पढिए : रोहित (कप्तान), विराट, श्रेयस, केएल, हार्दिक, बुमराह... 19 से ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

India T20 World Cup 2026 Karnataka Botswana team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर