इंग्लैंड में इस खिलाड़ी की हो रही दुर्गति, खाता खुलने से पहले ही लौट जाता पवेलियन
Published - 28 Jul 2025, 06:27 AM

Table of Contents
England : इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की हालत चौथे टेस्ट मैच में बेहद खराब है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 311 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद चौथे दिन शुभमन गिल और केएल राहुल ने नाबाद पारी खेली और पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए।
एक तरफ इन दोनों की बदौलत भारत की गाड़ी पटरी पर लौटी। वहीं, एक खिलाड़ी को इंग्लैंड की धरती पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कौन है यह बल्लेबाज? आइए जानते हैं
England में इस भारतीय बल्लेबाज का बुरा हाल
दरअसल, एक तरह जहा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेल रही है। वही दूसरी तरह युवराज सिंह की कप्तानी में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड (England) दौरे पर मौजूद हैं, और इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियंस लीग खेल रहे हैं। इस दौरान अंबाती रायडू वर्ल्ड चैंपियंस लीग में बेहद खराब हालत में नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि अब तक वो मैच में एक भी रन नहीं बना पाए हैं। लगातार शून्य पर आउट हो रहे हैं।
WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस की हालत खराब
शुरुआत से बात करते है, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL के दूसरे सीज़न में इंडिया चैंपियंस की हालत अच्छी नहीं है। WCL के पिछले सीज़न की चैंपियन टीम भारत इस बार 6 टीमों की जंग में सबसे निचले पायदान पर है।
उसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसने पाकिस्तान के खिलाफ लीग में अपना पहला मैच खेलने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, इंग्लैंड (England) दौरे पर अंबाती रायडू का प्रदर्शन भी खराब देखने को मिल रहा है।
अंबाती रायडू लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए
अंबाती रायडू ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में शून्य पर आउट हुए हैं। सबसे पहले, 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रायडू 2 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल पाए थे। और 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मैच में भी उनके साथ यही हुआ। यहां भी वह 2 गेंदों पर बिना खाता खोले इंग्लैंड (England) में आउट हो गए।
क्या वह आखिरी लीग मैच में खाता खोल पाएंगे?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीज़न में, इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला अब इंग्लैंड(England) चैंपियंस से है। 27 जुलाई को खेला जाने वाला यह मैच इस सीज़न में इंडिया चैंपियंस का शायद आखिरी मैच होगा। क्योंकि, पिछले दो मैच हारने के बाद, इंडिया चैंपियंस सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। देखना यह है कि क्या अंबाती रायडू इस मैच में भी अपना खाता खोल पाते हैं या उन्हें शून्य पर आउट होना पड़ता है।
अंबाती रायडू का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा
अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 47.00 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए केवल 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनमें 42 रन बनाए हैं।
England में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में इंडिया चैंपियंस टीम
शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर