ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK के फ्यूचर स्टार को BCCI ने बनाया कप्तान

Published - 31 Jul 2025, 11:35 AM | Updated - 31 Jul 2025, 11:37 AM

Team India ,   India vs Australia, BCCI ,  CSK  , Ayush Mhatre

Australia : भारत को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान दोनों देशों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेली जाएंगी। अब इसके लिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी को कप्तानी मिली है।

अब यह खिलाड़ी कौन है और इस दौरान किस तरह की टीम का चयन किया गया है। साथ ही, सीरीज़ का कार्यक्रम क्या है, आइए विस्तार से जानते हैं।

Australia के खिलाफ सीरीज़ के लिए CSK के खिलाड़ी को मिली कप्तानी

दरअसल, भारत की अंडर-19 टीम को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करना है। इस दौरान वह मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 2 मल्टी-डे टेस्ट मैच खेलने वाली है। भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच पहला वनडे रविवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा। सीरीज़ का दूसरा वनडे बुधवार (24 सितंबर) और तीसरा वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगी। सीरीज़ का पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने आयुष म्हात्रे को भारत की कप्तानी सौंपी है।

आयुष म्हात्रे करेंगे कप्तानी

मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के इस युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) से पहले इंग्लैंड दौरे पर भी भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान भारत ने मेज़बान टीम को 3-2 से हराया था। हालाँकि आयुष का अपना प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी कप्तानी की थी, जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली थी। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें एक बार फिर कप्तानी देने का फैसला किया है।

लिस्ट ए में कैसा रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ कप्तानी संभालने वाले आयुष म्हात्रे के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ़ 21 रन बनाए हैं। हालाँकि लिस्ट ए में उनका प्रदर्शन अच्छा है, उन्होंने 7 मैचों में कुल 458 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 63 और स्ट्राइक रेट 138 का रहा है। साथ ही, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।

बीसीसीआई ने इसलिए दी कप्तानी

पहले इंग्लैंड, अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) , बीसीसीआई आयुष म्हात्रे पर इतनी मेहरबान क्यों हुई कि उन्हें कप्तानी दे दी? यह सवाल हर किसी के मन में हो सकता है। इस सवाल का जवाब सटीक जवाब तो बीसीसीआई ही दे सकता है। लेकिन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीसीसीआई उन्हें कप्तानी क्यों दे रहा है। इसकी वजह आईपीएल जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में उनका शानदार प्रदर्शन है, जहाँ उन्होंने पहले ही सीजन में 7 मैचों में 34.29 की औसत से 240 रन बनाए हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर भी शानदार

इतना ही नहीं, आयुष म्हात्रे प्रथम श्रेणी में एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। आयुष ने अब तक 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31 की औसत और 72 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है। इन सभी आंकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आयुष भारत के भविष्य के स्टार खिलाड़ी हैं, जो प्रतिभा के धनी हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उन पर नज़र बनाए हुए है और उन्हें कप्तानी (Australia) की ज़िम्मेदारी दे रही है।

Australia दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 कार्यक्रम

दिनांक (से)

दिनांक (तक)

मिलान

कार्यक्रम का स्थान

सूरज

21 सितंबर

एक दिन 1

उत्तर

बुध

24-सितंबर

एक दिन 2

उत्तर

शुक्र

26-सितंबर

एक दिन 3

उत्तर

मंगल

30-सितंबर

शुक्र

3-अक्टूबर

मल्टी डे 1

उत्तर

मंगल

07-अक्टूबर

शुक्र

10 अक्टूबर

मल्टी डे 2

मकाय


ये भी पढिए : सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया है में शामिल ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी कोच गंभीर ने नहीं दिया डेब्यू का मौका


Tagged:

team india bcci csk india vs australia Ayush Mhatre
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर