अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौर के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने इन 15 खिलाड़ियों को किया दल में शामिल
Published - 24 Jul 2025, 11:23 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

Table of Contents
Ireland tour : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच अगस्त में होने वाला है। फ़िलहाल चौथा टेस्ट मैच चल रहा है, इसी बीच, बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं? आइए आपको बताते हैं।
Ireland tour सीरीज के लिए टीम का ऐलान
दरअसल, एक तरफ़ पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ़ महिला टीम को अगस्त महीने में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड का दौरा (Ireland tour) करने वाली है।
सीरीज़ की शुरुआत 6 अगस्त से डर्बिन में पहले मैच से होगी। आखिरी मैच 10 अगस्त को होगा। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरिश टीम के खिलाफ सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
फातिमा सना को पाकिस्तान टीम की कप्तानी सौंपी गई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फातिमा सना को आयरलैंड के खिलाफ(Ireland tour) टीम की कप्तानी के लिए बुलाया है। उन्होंने अब तक 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने कुल 31 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्ले से 215 रन बनाए हैं। बल्ले से कुल रन
इस खिलाड़ी को पहली बार मौका मिला
फातिमा सना के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो पीसीबी ने आयरलैंड के खिलाफ(Ireland tour) 15 सदस्यीय टी20 सीरीज में 20 वर्षीय इमान फातिमा को भी चुना है, जो एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पिछले साल कराची में आयोजित राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन हुआ है। टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 155 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए थे।
इमान अंडर-19 टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए खेल चुकी
आपको बता दें कि इससे पहले वह 2023 में अंडर 19 महिला विश्व कप में भी पाकिस्तान के लिए खेल चुकी हैं। इसके अलावा, आयरलैंड के खिलाफ (Ireland tour) पाकिस्तान इस टीम में पाँच रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है। इनमें नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरुब शाह शामिल हैं।
कौशल शिविर कैंप का होगा आयोजन
जानकारी के लिए बता दें कि पीसीबी ने बताया कि टीम का चयन महिला कौशल शिविर में भाग लेने वाली 24 खिलाड़ियों में से किया गया है, जिसका समापन 27 जुलाई को कराची में होगा। कौशल शिविर के समापन पर, 15 सदस्यीय टीम द्विपक्षीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए आयरलैंड (Ireland tour) रवाना होने से पहले कराची में एक प्री-सीरीज़ शिविर में भाग लेगी।
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला 2022 में हुई थी, जब आयरलैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 2-1 से श्रृंखला में यादगार जीत हासिल की थी।
Ireland tour टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर
रिजर्व खिलाड़ी:
नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह
पाकिस्तान महिला टीम का Ireland tour 2025
ये भी पढिए : कप्तान गिल को लगा बड़ा झटका, 2026 सीजन से पहले LSG की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए जॉस बटलर
Tagged:
IRE vs PAK ireland vs pakistan Bangladesh vs Pakistan Ireland tourऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर