आयरलैंड दौरे पर होने वाले 3 टी20I मुक़ाबलों के लिए टीम का ऐलान, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का ये स्टार प्लेयर बना कप्तान

Published - 24 Jul 2025, 01:26 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:23 AM

Rajasthan Royals , pakistan vs ireland , Fatima Sana,  Ireland tour

Ireland tour : टेस्ट के बाद अब टी20 क्रिकेट का रोमांच भी शुरू हो गया है। एक तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज चल रही है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच खेले जा रहे हैं।

इसी बीच, बोर्ड ने अब आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी को कप्तान चुना गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।

Ireland tour के लिए टीम का ऐलान

मालूम हो कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। इसी तरह, पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ टी20 सीरीज़ खेल रही है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जो अगले महीने आयरलैंड (Ireland tour )के दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए जाने वाली है।

फ़ातिमा सना को कप्तानी

आयरलैंड के(Ireland tour) खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान फ़ातिमा सना को सौंपी गई है। आपको बता दें कि फ़ातिमा सना अप्रत्यक्ष रूप से राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हुई हैं। दरअसल, वह सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलती हैं, जो राजस्थान रॉयल्स की सहयोगी फ्रैंचाइज़ी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह राजस्थान रॉयल्स की खिलाड़ी हैं।

ऐसा रहा सना का प्रदर्शन

अगर (Ireland tour) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फातिमा सना के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 40 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कुल इकतीस विकेट लिए हैं और 215 रन बनाए हैं।

कप्तानी में भी कोई सफलता नहीं

आयरलैंड (Ireland tour) के खिलाफ कप्तानी करने वाली पाकिस्तान की फातिमा सना के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें सिर्फ़ दो में जीत मिली है। उन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उनकी जीत का प्रतिशत 33 और हार का प्रतिशत 66 रहा है। वह 24 साल की उम्र में पाकिस्तान की सबसे युवा कप्तान हैं।

इमान फातिमा को भी मिला मौका

फातिमा सना के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो पीसीबी ने आयरलैंड (Ireland tour) के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 सीरीज (आयरलैंड दौरे) में 20 वर्षीय इमान फातिमा को भी चुना है, जो एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पिछले साल कराची में आयोजित राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन किया गया है। टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 155 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए थे।

रिजर्व में 5 खिलाड़ी चुने गए

बता दें कि इससे पहले वह 2023 में होने वाले अंडर 19 महिला विश्व कप में भी पाकिस्तान के लिए खेल चुकी हैं। इसके अलावा, आयरलैंड के खिलाफ इस पाकिस्तानी टीम (Ireland tour) में पांच रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है। इनमें नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरुब शाह शामिल हैं।

Ireland tour के लिए टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, गुल फिरोजजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर

रिजर्व खिलाड़ी:

नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह

पाकिस्तान महिला टीम का Ireland tour 2025

मैच संख्यादिनांक (YYYY-MM-DD)समय (IST)टीमेंस्थान
1st T20I2025-08-06 (बुधवार)08:30 PMआयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिलाक्लॉन्टार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन, आयरलैंड
2nd T20I2025-08-08 (शुक्रवार)08:30 PMआयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिलाक्लॉन्टार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन, आयरलैंड
3rd T20I2025-08-10 (रविवार)08:30 PMआयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिलाक्लॉन्टार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन, आयरलैंड






Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर