20 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज की टीम आई सामने, 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बाहर

Published - 08 Jul 2025, 12:38 PM | Updated - 08 Jul 2025, 12:47 PM

T20 series, Bangladesh tour, pakistan vs bangladesh, Babar Azam, ban vs pak

T20 series : भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है। दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। खबर थी कि यहां से भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू हो जाएगी। लेकिन अब फैंस को इंतजार करना होगा। इसी बीच सीरीज के लिए टीम की घोषणा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक बोर्ड 4000 रन बना चुके एक बल्लेबाज को टीम से बाहर कर सकता है। अब आइए जानते हैं वो कौन है

20 तारीख से शुरू होगी T20 series

मालूम हो कि बांग्लादेश की टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। इस दौरान वो मेजबान टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद वो 10 जुलाई से टी20 सीरीज (T20 series) में मेजबान टीम से भिड़ेगी। श्रीलंका के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज 16 जुलाई को खत्म होगी। इसके बाद बांग्लादेश को अपने घर में पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।

इस दौरान पाकिस्तान की टीम मेजबान टीम के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। दोनों बोर्ड ने अभी तक इस सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ वाली ही रहेगी।

बाबर आजम को बाहर किया जा सकता है

पाकिस्तान की टीम मई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (T20 series) की तरह ही रहने की संभावना है। यानी एक बार फिर दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम बाहर सकते हैं। आपको बता दें कि बाबर को मई में हुई टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश से बाहर किया गया था।

ऐसा नहीं है कि उन्हें सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही बाहर किया जा रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि पीसीबी उन्हें टी20 फॉर्मेट से ही नजरअंदाज करने के बारे में सोच रही है।

टी20 में बाबर का स्ट्राइक रेट बेहद खराब

बाबर आजम को टी20 (T20 series)में बाहर करने की वजह उनका खराब स्ट्राइक रेट है। दरअसल क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक आधुनिक समय के टी20 क्रिकेट में खेल तूफ़ानी बल्लेबाजी है। यानी जो बल्लेबाज कुछ गेंदों में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सके।

वही इस फॉर्मेट में सफल होता है। लेकिन बाबर के साथ ऐसा नहीं है। वह स्वाभाविक रूप से रुककर और टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। इसी वजह से टी20 में उनका स्ट्राइक रेट खराब है। उनका स्ट्राइक रेट 129 रहा है। एक ओपनिंग बल्लेबाज के लिए यह बेहद खराब स्ट्राइक रेट है।

बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 से ज़्यादा रन बनाए

इसी वजह से बाबर आज़म टी20 क्रिकेट(T20 series) में में फ़िट नहीं बैठते, इसलिए उन्हें मई में बांग्लादेश सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद जुलाई में भी ऐसा ही किया जा सकता है। आपको बता दें कि उन्होंने आखिरी बार इस फ़ॉर्मेट में 2024 में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेला था।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो 128 मैचों में उन्होंने 121 पारियों में 129 की स्ट्राइक रेट और 29 की औसत से 4223 रन बनाए हैं।

इन मैचों में बाबर के बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 447 चौके और 73 छक्के लगाए हैं। चौकों और छक्कों के ये आंकड़े बताते हैं कि बाबर ने छक्कों से कहीं ज़्यादा चौके लगाए हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें निडर बल्लेबाज नहीं है।

यह भी पढिए : लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर

Tagged:

babar azam ban vs pak t20 series Pakistan vs Bangladesh Bangladesh tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर