भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, LSG के स्टार स्पिनर की हुई स्क्वॉड में एंट्री
Published - 10 Jul 2025, 05:41 PM | Updated - 10 Jul 2025, 05:42 PM

Table of Contents
IND vs ENG : टीम इंडिया लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पाँच वनडे मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच खेल रही है। इस मैच में भारत पहले गेंदबाज़ी कर रहा है। मेज़बान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है।
इन सबके बीच, इंग्लैंड ने वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। LSG के एक खिलाड़ी को वनडे सीरीज़ के लिए मौका मिला है। आइए आपको बताते हैं कि वह कौन है और टीम के बारे में भी जानकारी देते हैं।
LSG के एक खिलाड़ी को IND vs ENG वनडे सीरीज़ के लिए मौका
दरअसल, महिला टीम भी इंग्लैंड (IND vs ENG) में मौजूद है। इस दौरान वे मेज़बान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेल रही हैं। दोनों के बीच अगली टी20 सीरीज़ चल रही है। इसमें टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। एक मैच अभी खेला जाना बाकी है। लेकिन यह मैच बस औपचारिकता मात्र है।
16 जुलाई से साउथेम्प्टन में वनडे सीरीज़ (इंग्लैंड वनडे सीरीज़) शुरू होगी। जिसके लिए BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। अब इंग्लैंड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान नैट साइवर-ब्रंट की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लास वेगास का एक खिलाड़ी भी इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है।
एलएसजी ने 49% शेयर खरीदे
सोफी एक्लेस्टोन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) टीम में मौका मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने 'द हंड्रेड' लीग की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में हिस्सेदारी खरीद ली है।
आरपीएसजी ग्रुप ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 49% हिस्सेदारी खरीद ली है। यह अधिग्रहण उनके वैश्विक क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जिसमें आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स और साउथ अफ्रीका 20 की डरबन सुपर जायंट्स भी शामिल हैं। इस वजह से सोफी एक्लेस्टोन को एलएसजी की खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा।
सोफी एक्लेस्टोन का द हंड्रेड में प्रदर्शन
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) एकदिवसीय श्रृंखला में जगह बनाने वाली सोफी एक्लेस्टोन ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हंड्रेड में 20 विकेट और 192 रन बनाए हैं।
एकदिवसीय क्रिकेट में सोफी एक्लेस्टोन का प्रदर्शन
अगर (IND vs ENG) में जगह बनाने वाली एलएसजी की सोफी एक्लेस्टोन के एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो वह एक बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर हैं। उनका एकदिवसीय स्कोर नीचे देखा जा सकता है।
गेंदबाजी के आँकड़े: