शुभमन (कप्तान), केएल (उपकप्तान), श्रेयस, पंत, बुमराह, अक्षर, ईशान.... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 08 Aug 2025, 05:43 PM | Updated - 08 Aug 2025, 05:44 PM

Table of Contents
West Indies: इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होने के बाद, टीम इंडिया WTC चक्र में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज से टेस्ट में मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर भारत की टीम करेगी। यह सीरीज अक्टूबर में खेली जानी है।
इस WTC चक्र की पहली घरेलू सीरीज होगी, जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करना चाहेगी। ऐसे बीसीसीआई इस सीरीज में किसे मौका दे सकता है? आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
शुभमन गिल West Indies के खिलाफ टीम इंडिया का नुमाइंदगी करेंगे!
अगर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर हो सकती है। बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नियुक्त किया था। इस दौरान उन्होंने शानदार कप्तानी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी दिखाई।
वह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही कप्तान के तौर पर भी वह एस करने वाले एकलौते बल्लेबाज है। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हो सकती है । केएल राहुल के कंधों पर उप कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।
केएल राहुल संभाल सकते हैं उप-कप्तानी
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर उप कप्तानी ऋषभ पंत के कंधों पर थी। चौथे मैच में वह चोटिल हो गए थे। उसके बाद से कोई भी उप-कप्तानी के रोल में कोई नहीं था। हालाँकि, राहुल जिस तरह से खिलाड़ियों को समझ रहे थे और उनसे गेंदबाज़ी करवा रहे थे, जिससे उन्हें एक बेहतरीन लीडर के रूप में देखा जा रहा था। यही वजह है कि उन्हें उप कप्तान की भूमिका मिल सकती है।
बता दें कि वह पहले भी इस भूमिका में रह चुके हैं। लेकिन खराब बल्लेबाज़ी ने उनसे यह भूमिका छीन ली। लेकिन अब उनकी बल्लेबाज़ी में काफ़ी सुधार देखा जा रहा है, जिसके बाद वह फिर से यह भूमिका वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ निभा सकते हैं।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
कप्तानी और उप-कप्तानी के अलावा, अगर अन्य प्लेयर की बात करें, तो बीसीसीआई वेस्टइंडीज (West Indies)के साथ होने वाले दो मैचों के टेस्ट में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर को वापसी का मौका दे सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी जगह बना सकते हैं।
चूँकि भारत में स्पिन गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल पिचें हैं, इसलिए बीसीसीआई ज़्यादा स्पिनरों को मौका दे सकता है। इंग्लैंड दौरे पर पंचवे मैच से सीरीज़ से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ मौका मिल सकता है। साथ ही, चोटिल हुए पंत भी जगह बना सकते हैं।
गिल और राहुल समेत इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन ऐसा रहा है
अगर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ चुने जा सकने वाले इन सभी खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो इसे नीचे देखा जा सकता है।
- शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में 5 मैचों की 10 पारियों में सबसे ज़्यादा 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया।
- केएल राहुल ने इस सीरीज़ में 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की औसत से कुल 532 रन बनाए। राहुल ने सीरीज़ में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन रहा।
- ऋषभ पंत ने इस सीरीज़ में 4 मैच खेले और 7 पारियों में 68.43 की औसत से 479 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज़ में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए।
- जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में से सिर्फ़ 3 मैचों में हिस्सा लिया। इन तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दो बार एक पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा किया।
- अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। किशन ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अय्यर और अक्षर आखिरी बार भारत के लिए सफेद जर्सी में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर तब नज़र आए थे, जब इंग्लैंड साल 2024 में भारत दौरे पर आया था। उसके बाद से दोनों टेस्ट मैचों में नहीं दिखे हैं। लेकिन अब ये दोनों वेस्टइंडीज(West Indies) में नज़र आने वाले हैं।
West Indies के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव
भारत बनाम West Indies टेस्ट सीरीज़ 2025 का कार्यक्रम इस प्रकार है:
Tagged:
team india bcci IND vs WI West Indies WTC cycleऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर