रोहित (कप्तान), विराट, श्रेयस, केएल, हार्दिक, बुमराह... 19 से ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 29 Jul 2025, 02:57 PM | Updated - 29 Jul 2025, 03:08 PM

Table of Contents
Australia ODI series : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है। इसके बाद उन्हें 2025 एशिया कप खेलना है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा। यह दौरा अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएँगे। टी20 के लिए टीम इंडिया का गठन पहले ही हो चुका है। लेकिन वनडे टीम में काफी बदलाव होंगे। ऐसे में बीसीसीआई किसे चुनेगी, आइए आपको बताते हैं...
Australia ODI series के लिए रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ (Australia ODI series) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का कप्तान बनाए रखा जा सकता है। आपको बता दें कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कुछ समय पहले ही साफ कर दिया था कि हिटमैन और विराट कोहली 2027 तक वनडे में खेलते नजर आएंगे। इससे साफ है कि बीसीसीआई कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर देगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली का अब तक वनडे में कैसा प्रदर्शन रहा?
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ (Australia ODI series) में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 273 वनडे मैचों में 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। वह वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है। विराट कोहली ने 302 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 14181 रन बनाए हैं। उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है।
वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा ये खिलाड़ी बना सकते हैं जगह
वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ (Australia ODI series) में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। वह इस प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ और शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए 70 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 65 पारियों में 45 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 2845 रन बनाए हैं।
ये भी पढिए : ओवल टेस्ट में कुलदीप यादव की एंट्री, चीफ सेलेक्टर के खास माने जाने वाले खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
श्रेयस, राहुल और हार्दिक पांड्या आएंगे नज़र
- श्रेयस अय्यर के अलावा, केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 77 वनडे मैचों में 49.16 की औसत से 2851 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन है। हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia ODI series) पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जगह मिलना तय है।
- उन्होंने 86 वनडे मैचों में 1769 रन बनाए हैं और 84 विकेट लिए हैं। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट लिए और 71 रन बनाए। इस तरह वह एक वनडे मैच में 4 विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
- बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI series) में जसप्रीत बुमराह को भी टीम इंडिया में जगह दे सकता है। उन्होंने अब तक 89 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद से कुल 149 विकेट लिए हैं। उनकी इकोनॉमी 4 रही है
Australia ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ 2025 (पुरुष)
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma ind vs aus india vs australia cricket news Australia ODI Seriesऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर