रोहित (कप्तान), विराट, चक्रवर्ती, शमी, ईशान, कुलदीप... न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 09 Aug 2025, 04:47 PM

Team India ,  New Zealand , India vs New Zealand , ind vs nz

New Zealand : भारतीय टीम फिलहाल आराम पर है। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हीं की ज़मीन पर वनडे और टी20 सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई किस तरह की वनडे टीम चुन सकता है। साथ ही, क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर चुना जा सकता है या नहीं। आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं

New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारत की टीम

दरअसल, भारतीय टीम को इस साल नहीं, बल्कि अगले साल जनवरी के महीने में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी।

वनडे सीरीज़ की बात करें तो रोहित शर्मा वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। आपको बता दें कि रोहित ने वनडे छोड़कर टेस्ट और टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अभी तक इस प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है।

रोहित शर्मा के कंधों पर होगी टीम इंडिया की कप्तानी

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मानें तो रोहित शर्मा 2027 तक होने वाली सभी वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। इससे साफ़ है कि बीसीसीआई कप्तानी (New Zealand) की ज़िम्मेदारी रोहित के कंधों पर डालेगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का अब तक वनडे में कैसा प्रदर्शन रहा है?

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 273 वनडे मैचों में 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। वह वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है। विराट कोहली ने 302 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 14181 रन बनाए हैं। उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, ईशान किशन और कुलदीप यादव टीम में जगह बना सकते हैं। मोहम्मद शमी टीम में जगह बनाएंगे। शमी ने 108 वनडे मैचों में 23.68 की औसत से 206 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/57 रहा है।

ईशान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 42.40 की औसत और 102.19 के स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने 113 वनडे मैचों में 181 से ज़्यादा विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 26 से थोड़ा ज़्यादा है, जो एक स्पिनर के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह

भारत और New Zealand के बीच वनडे और टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

वनडे सीरीज

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला वनडे11 जनवरी 2026कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरादोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे14 जनवरी 2026निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोटदोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे18 जनवरी 2026होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौरदोपहर 1:30 बजे

टी20 सीरीज

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला टी2021 जनवरी 2026विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुरशाम 7:00 बजे
दूसरा टी2023 जनवरी 2026शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुरशाम 7:00 बजे
तीसरा टी2025 जनवरी 2026बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटीशाम 7:00 बजे
चौथा टी2028 जनवरी 2026एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनमशाम 7:00 बजे
पाँचवाँ टी2031 जनवरी 2026ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरमशाम 7:00 बजे

ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान) केएल, यशस्वी, सिराज, बुमराह बाहर, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई



Tagged:

IND vs NZ team india New Zealand INDIA VS NEW ZEALAND
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर