टीम इंडिया के लिए अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे रविंद्र जडेजा, नहीं किया प्रदर्शन तो ये स्टार ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

Published - 02 Jul 2025, 11:48 AM | Updated - 02 Jul 2025, 11:52 AM

musheer khan,  ravindra jadeja,  team india , ind vs eng , mumbai Emerging   Team

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के मैदान पर है, जहां उसका सामना मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हो रहा है। इस बीच रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि पहले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए। इतना ही नहीं विदेशी दौरों पर उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां जडेजा संघर्ष कर रहे हैं।

इसी बीच इंग्लैंड की धरती पर एक खिलाड़ी ने अपने नाम के झंडे गाड़ दिए हैं। यही कारण वह जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह भारतीय टीम जल्द हथिया सकता है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

समझें क्यों Ravindra Jadeja ले सकते हैं संन्यास ?

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्यों संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने दूसरी पारी में 11 रन और नाबाद 25 रन बनाए थे।

इसके बाद वो पूरे मैच में सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए। इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से वो टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 10 मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 10 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 22.81 रहा है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 365 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक लगाए हैं।

विदेशी धरती पर संघर्ष कर रहे हैं जडेजा

गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इन 10 मैचों की 16 पारियों में 36 विकेट लिए हैं। हालांकि, इनमें से 16 विकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान आए। विदेशी धरती पर उनका प्रभाव कम होता दिख रहा है।

आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि वे (Ravindra Jadeja) ज्यादा प्रभावी नहीं हैं। एक तरफ जडेजा प्रभावी नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ मुशीर खान ने हाल ही में इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।

मुशीर खान का करिश्मा

मालूम हो कि भारतीय खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान पर है। वहीं महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर है। इसके साथ ही भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की इमर्जिंग प्लेयर्स टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है।

इस दौरान मुंबई की यह टीम नॉटिंघमशायर के अलावा वॉर्सेस्टरशायर, ग्लूसेस्टरशायर और काउंटी चैलेंजर्स जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलेगी। इसी सीरीज में मुंबई का सामना 1 जुलाई को नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन से हुआ। इसमें 20 वर्षीय मुशीर ने शतक जड़ा, इसके बाद उन्होंने विकेट भी चटकाए।

जडेजा की जगह ले सकते हैं मुशीर!

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन के बीच हुए मैच में मुशीर ने अपनी पारी के दौरान 127 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों की मदद से दमदार शतक जड़ा। इतना ही नहीं मुशीर ने अपनी गेंदबाजी से भी नॉटिंघमशायर की सेकंड इलेवन टीम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने नॉटिंघमशायर की सेकंड इलेवन टीम की पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए।

मुशीर ने इंग्लैंड में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से अपनी ताकत दिखाई

मुशीर खान की शानदार गेंदबाजी ने मात्र 31 रन दिए, जिसके कारण नॉटिंघमशायर की दूसरी इलेवन टीम की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई। उनके प्रदर्शन से पता चलता है कि वह भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी बल्लेबाजी से अपनी पहचान बना सकते हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया में उनकी एंट्री ज्यादा दूर नहीं है।

अगर वह भारतीय टीम में आते हैं, तो वह निश्चित रूप से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकते हैं। हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि मुशीर को अभी लंबा सफर तय करना है। लेकिन पहले ही विदेशी दौरे पर ऐसा प्रदर्शन उन्हे लंबी रेस का घोडा बताता है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुशीर खान का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुशीर खान को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन, उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें अपनी छाप छोड़ी है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में 716 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।

ऐसा रहा है Ravindra Jadeja का अंतरराष्ट्रीय करियर

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 81 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 3406 रन निकले हैं। इन मैचों में उनका औसत 34 रहा है। साथ ही 4 शतक और 21 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* रन बनाम श्रीलंका (मोहाली 2022) है। इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 23.98 की शानदार औसत और 58.10 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट लिए हैं। फिलहाल इस फॉर्मेट में उनके नाम 324 विकेट हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए ये है मुंबई की इमर्जिंग प्लेयर्स टीम:

सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, प्रतीक कुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जेड पाटणकर, ऋषिकेष गोरे, हर्षल जाधव, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार।


Tagged:

team india ravindra jadeja Ind vs Eng Musheer Khan mumbai Emerging   Team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर