मनीष पांडे (कप्तान), करूण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा..., टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने उतारी 19 सदस्यीय टीम, सिर्फ 4 IPL खेलने वालों को मौका
Published - 16 Aug 2025, 02:46 PM | Updated - 16 Aug 2025, 02:50 PM

Table of Contents
T20: भारत में एशिया कप 2025 को लेकर चर्चा चल रही है। इसी बीच, टी20 टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। इसमें मनीष पांडे (Manish Pandey) को कप्तान बनाया गया है। इतना ही नहीं, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी टी20 (T20) टूर्नामेंट में मौका दिया गया है। अब आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...?
T20 मैच के लिए टीम की घोषणा
दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले कर्नाटक टी20 (T20) लीग महाराजा ट्रॉफी 2025 सोमवार यानी 11 अगस्त से शुरू हो गई। अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं। इस लीग में मैसूर वॉरियर्स की बात करें तो इस टीम ने हाल के सीज़न में अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत मिली है और एक में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। कप्तानी की बात करें तो मनीष पांडे को मैसूर टीम में कप्तानी की भूमिका मिली है।
मैसूर वॉरियर्स के लिए इन आईपीएल खिलाड़ियों को मिला मौका
मनीष पांडे के अलावा, (T20) लीग में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी महाराजा ट्रॉफी 2025 के लिए मैसूर वॉरियर्स में शामिल है। आपको बता दें कि ये दोनों हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। साथ ही, ये दोनों प्लेइंग 11 में खेलते भी नज़र आए थे। लेकिन इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा।
करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा?
टी20 (T20) लीग से पहले दोनों के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो करुण नायर ने चार टेस्ट मैचों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा। कई पारियों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
कृष्णा को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, खासकर महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में कुल 14 विकेट लिए और सीरीज़ के पाँचवें सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
कृष्णप्पा गौतम ने जगह बनाई
मैसूर वॉरियर्स में महाराजा ट्रॉफी 2025 के (T20) लिए अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कृष्णप्पा गौतम को चुना गया है। आपको बता दें कि इस स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल में भी कई मैच खेले हैं। उन्होंने 36 मैचों में 247 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 8 की इकॉनमी से 21 विकेट भी लिए हैं।
महाराजा ट्रॉफी 2025 T20 लीग के लिए मैसूर वॉरियर्स की टीम
करुण नायर, कार्तिक सीए, प्रसिद्ध कृष्णा, कार्तिक एसयू, मनीष पांडे, गौतम के, यशोवर्धन परंतप, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, लंकेश केएस, कुमार एलआर, गौतम मिश्रा, शिखर शेट्टी, सुमित कुमार, धनुष गौड़ा, कुशल एम वाधवानी, शरत श्रीनिवास, शमंत एसएम।
महाराजा ट्रॉफी 2025 T20 लीग का पूरा कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर