मनीष पांडे (कप्तान), करूण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा..., टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने उतारी 19 सदस्यीय टीम, सिर्फ 4 IPL खेलने वालों को मौका

Published - 16 Aug 2025, 02:46 PM | Updated - 16 Aug 2025, 02:50 PM

Manish Pandey, Karun Nair, Prasidh Krishna, T20 League, T20

T20: भारत में एशिया कप 2025 को लेकर चर्चा चल रही है। इसी बीच, टी20 टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है। इसमें मनीष पांडे (Manish Pandey) को कप्तान बनाया गया है। इतना ही नहीं, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी टी20 (T20) टूर्नामेंट में मौका दिया गया है। अब आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...?

आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, IPL खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को दिया मौका

T20 मैच के लिए टीम की घोषणा

दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले कर्नाटक टी20 (T20) लीग महाराजा ट्रॉफी 2025 सोमवार यानी 11 अगस्त से शुरू हो गई। अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं। इस लीग में मैसूर वॉरियर्स की बात करें तो इस टीम ने हाल के सीज़न में अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत मिली है और एक में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। कप्तानी की बात करें तो मनीष पांडे को मैसूर टीम में कप्तानी की भूमिका मिली है।

मैसूर वॉरियर्स के लिए इन आईपीएल खिलाड़ियों को मिला मौका

मनीष पांडे के अलावा, (T20) लीग में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी महाराजा ट्रॉफी 2025 के लिए मैसूर वॉरियर्स में शामिल है। आपको बता दें कि ये दोनों हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। साथ ही, ये दोनों प्लेइंग 11 में खेलते भी नज़र आए थे। लेकिन इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा।

करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा?

टी20 (T20) लीग से पहले दोनों के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो करुण नायर ने चार टेस्ट मैचों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा। कई पारियों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।

कृष्णा को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, खासकर महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में कुल 14 विकेट लिए और सीरीज़ के पाँचवें सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

कृष्णप्पा गौतम ने जगह बनाई

मैसूर वॉरियर्स में महाराजा ट्रॉफी 2025 के (T20) लिए अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कृष्णप्पा गौतम को चुना गया है। आपको बता दें कि इस स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल में भी कई मैच खेले हैं। उन्होंने 36 मैचों में 247 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 8 की इकॉनमी से 21 विकेट भी लिए हैं।

महाराजा ट्रॉफी 2025 T20 लीग के लिए मैसूर वॉरियर्स की टीम

करुण नायर, कार्तिक सीए, प्रसिद्ध कृष्णा, कार्तिक एसयू, मनीष पांडे, गौतम के, यशोवर्धन परंतप, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, लंकेश केएस, कुमार एलआर, गौतम मिश्रा, शिखर शेट्टी, सुमित कुमार, धनुष गौड़ा, कुशल एम वाधवानी, शरत श्रीनिवास, शमंत एसएम।

महाराजा ट्रॉफी 2025 T20 लीग का पूरा कार्यक्रम

मैचतारीखटीमेंसमय (IST)
111 अगस्तगुलबर्गा मिस्टिक्स बनाम मंगलुरु ड्रैगन्स3:15 PM
211 अगस्तबेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम मैसूर वॉरियर्स7:15 PM
312 अगस्तहुबली टाइगर्स बनाम शिवमोग्गा लायंस3:15 PM
412 अगस्तमैसूर वॉरियर्स बनाम गुलबर्गा मिस्टिक्स7:15 PM
513 अगस्तबेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम हुबली टाइगर्स3:15 PM
613 अगस्तमंगलुरु ड्रैगन्स बनाम शिवमोग्गा लायंस7:15 PM
714 अगस्तमैसूर वॉरियर्स बनाम मंगलुरु ड्रैगन्स3:15 PM
814 अगस्तगुलबर्गा मिस्टिक्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स7:15 PM
915 अगस्तशिवमोग्गा लायंस बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स3:15 PM
1015 अगस्तहुबली टाइगर्स बनाम मंगलुरु ड्रैगन्स7:15 PM
1116 अगस्तशिवमोग्गा लायंस बनाम गुलबर्गा मिस्टिक्स3:15 PM
1216 अगस्तमैसूर वॉरियर्स बनाम हुबली टाइगर्स7:15 PM
1317 अगस्तमंगलुरु ड्रैगन्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स3:15 PM
1417 अगस्तमैसूर वॉरियर्स बनाम शिवमोग्गा लायंस7:15 PM
1518 अगस्तमैसूर वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स3:15 PM
1618 अगस्तगुलबर्गा मिस्टिक्स बनाम हुबली टाइगर्स7:15 PM
1719 अगस्तगुलबर्गा मिस्टिक्स बनाम शिवमोग्गा लायंस3:15 PM
1819 अगस्तमंगलुरु ड्रैगन्स बनाम हुबली टाइगर्स7:15 PM
1920 अगस्तगुलबर्गा मिस्टिक्स बनाम मैसूर वॉरियर्स3:15 PM
2020 अगस्तहुबली टाइगर्स बनाम बेंगलुरु ब्लास्टर्स7:15 PM
2121 अगस्तमंगलुरु ड्रैगन्स बनाम मैसूर वॉरियर्स3:15 PM
2221 अगस्तबेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम शिवमोग्गा लायंस7:15 PM
2322 अगस्तहुबली टाइगर्स बनाम गुलबर्गा मिस्टिक्स3:15 PM
2422 अगस्तशिवमोग्गा लायंस बनाम मंगलुरु ड्रैगन्स7:15 PM
2523 अगस्तहुबली टाइगर्स बनाम मैसूर वॉरियर्स3:15 PM
2623 अगस्तबेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम गुलबर्गा मिस्टिक्स7:15 PM
2724 अगस्तबेंगलुरु ब्लास्टर्स बनाम मंगलुरु ड्रैगन्स3:15 PM
2824 अगस्तशिवमोग्गा लायंस बनाम मैसूर वॉरियर्स7:15 PM
2925 अगस्तशिवमोग्गा लायंस बनाम हुबली टाइगर्स3:15 PM
3025 अगस्तमंगलुरु ड्रैगन्स बनाम गुलबर्गा मिस्टिक्स7:15 PM

ये भी पढिए: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हो गया खुलासा, सूर्या बने कप्तान, तो शुभमन-तिलक समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

manish pandey Prasidh Krishna karun nair T20 league T20
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

महाराजा ट्रॉफी 2025 में मैसूर वॉरियर्स के कप्तान मनीष पांडे है।

मनी पांडे एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह मुख्य रूप से दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जो भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

करुण नायर ने 4 टेस्ट मैचों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा।