खत्म हुआ करुण नायर का करियर, इस दिग्गज ने लगाई मुहर

Published - 24 Jul 2025, 08:41 AM | Updated - 24 Jul 2025, 08:43 AM

Karun Nair , Team India, ind vs eng , karun Nair drop

Karun Nair : टीम इंडिया इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।
इस दौरान, करुण नायर को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है। करुण को चौथे मैच से बाहर किए जाने के बाद, उनका करियर खत्म होता दिख रहा है। आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं।

Karun Nair चौथे मैच से बाहर

  • बता दें कि करुण नायर (Karun Nair ) को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों में भारतीय टीम में मौका दिया गया था।
  • लेकिन उन्होंने मिले मौके का फायदा नहीं उठाया। वह 6 पारियों में केवल 131 रन ही बना पाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा।
  • इसके अलावा, वह एक बार शून्य पर आउट भी हुए। इतने खराब प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया ने उन्हें चौथे मैच से बाहर कर साई सुदर्शन को मौका दिया है।

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद संकट में करुण का अंतरराष्ट्रीय करियर

चौथे मैच में बाहर होने के बाद, टीम इंडिया में (Karun Nair ) के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर दीपदास गुप्ता भी ऐसा ही मानते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल उन्हें टीम इंडिया में शायद ही मौका मिले।

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह बनाना मुश्किल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अपने घर में एक घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसमें सबसे पहले अक्टूबर में उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। फिर इसके बाद नवंबर में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

करुण को इन दोनों टेस्ट सीरीज में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि भारतीय टीम फिलहाल साई सुदर्शन को मौका दे रही है। अगर सुदर्शन को मौका मिलता है, तो निश्चित रूप से करुण (Karun Nair )का टीम इंडिया से पत्ता साफ हो जाएगा। अगर साई यहां भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो भारतीय टीम के पास अभिमन्यु ईश्वरन का विकल्प मौजूद है।

ये भी पढिए : ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने, बुमराह- सिराज बाहर, तो अर्शदीप-जुरेल का डेब्यू

साई सुदर्शन के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक भारतीय टीम में पदार्पण नहीं किया है, इसलिए पूरी संभावना है कि साई सुदर्शन के फ्लॉप होने के बाद, भारतीय टीम करुण नायर (Karun Nair )की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे। ऐसे में, करुण के भारतीय टीम में दरवाजे फिलहाल बंद होते दिख रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा करुण का प्रदर्शन

  • करुण नायर (Karun Nair ) के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं।
  • जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 42 की औसत से 5.105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और एक तिहरा शतक दर्ज है।
  • उनका सर्वोच्च स्कोर 303 रन है। आपको बता दें कि करुण नायर भारत के केवल दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तिहरा शतक लगाया है।
  • वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे।

ये भी पढिए : कोच गंभीर ने समाप्त किया इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर, अब घरेलू क्रिकेट खेलकर ही करना होगा गुजारा

Tagged:

team india Ind vs Eng karun nair Karun Nair Injury
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर