एशिया कप 2025 में 1 नहीं 3 बार देखने को मिलेगी भारत- पाकिस्तान की जंग, जाने किन- किन तारीखों को खेला जाएगा मुकाबला

Published - 02 Jul 2025, 03:07 PM

IND VS PAK, Asia Cup 2025, Team India, Pakistan Cricket Team, Champions Trophy 2025

IND vs PAK : एशिया कप 2025 होगा या नहीं? अगर होगा तो कब होगा और क्या भारत इसका मेजबान होगा? या टूर्नामेंट को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब हो सकता है? फैंस के मन में ऐसे कई सवाल हैं।

ऐसे में आइए इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कितनी बार हो सकता है? आइए आपको ये भी बताते हैं।

एशिया कप में IND vs PAK के बीच भिड़ंत

सबसे पहले बात करते हैं एशिया कप 2025 को लेकर समस्या की। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच हालात युद्ध जैसे हो गए थे। ऐसे में भारत में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खेलने की संभावना कम थी।

इसके अलावा भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भी नहीं गया था, इसलिए पाकिस्तान के देश में आने की संभावना भी कम थी। इन सबके बीच टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी ने टूर्नामेंट का पोस्टर जारी किया, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान की तस्वीर नहीं थी। इससे यह कयास लगाए जाने लगे कि पाकिस्तान इसमें हिस्सा नहीं लेने वाला है।

भारत और पाकिस्तान का मैच 5 सितंबर को होगा

इन सबके बीच दो मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। पहली रिपोर्ट स्पोर्ट्स तक की आई है, जिसमें दावा किया गया कि टूर्नामेंट आयोजित होगा और यह भारत में ही खेला जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। साथ ही, जुलाई के पहले हफ्ते में मीटिंग के बाद शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।

इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से दी, जिसमें टूर्नामेंट की तारीख और मेजबानी को लेकर अपडेट दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, आगामी टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। 7 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होने वाले हैं।

भारत-पाकिस्तान कम से कम दो बार भिड़ेंगे

इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों टूर्नामेंट में एक से ज़्यादा बार भिड़ सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट सुपर 4 राउंड में होने वाला है। यानी, पहले 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद, दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें अगले राउंड में जाएंगी। यहां सभी को एक-दूसरे का मैच खेलना होगा।

इस तरह मैच तीन बार खेला जा सकता

इसके बाद, शीर्ष 2 में रहने वाली टीम फाइनल में खेलेगी। अगर भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) सुपर 4 में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके बीच फाइनल भी खेला जा सकता है। इस तरह, दोनों के बीच 3 मैच होने की संभावना है।

गौरतलब है कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है। यानी कुल 17 दिनों तक टूर्नामेंट चलेगा। सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे।

दोनों सिर्फ ICC और ACC में ही मुकाबले में भीड़ते

मालूम हो कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान(IND vs PAK)का मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजकों और ब्रॉडकास्टर्स को भारत-पाकिस्तान मैच से सबसे ज्यादा कमाई होती

भारत से मेजबानी छीनना काफी मुश्किल

इसके अलावा अगर एशिया कप 2025 की मेजबानी की बात करें तो बेशक ऐसी खबरें हैं कि टूर्नामेंट भारत से बाहर शिफ्ट हो सकता है। लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है। क्योंकि बिना किसी वाजिब वजह के भारत से किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी छीनना बेहद मुश्किल है। यह लगभग नामुमकिन है। अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट भारत से ही बाहर चला जाएगा।

लेकिन ब्रॉडकास्टर को यह पसंद नहीं आएगा क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का क्रेज दूसरी टीमों के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है। हालांकि, यह संभव है कि एशिया कप को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तरह किसी तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जा सकता है। इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को श्रीलंका में होगा।


Tagged:

team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर