इंग्लैंड के खिलाफ वाईट बॉल सिरीज़ के लिए ICC ने पूरा शेड्यूल किया घोषित, इतने टी-20 और वनडे मैच खेलेगा भारत
Published - 09 Aug 2025, 12:47 PM | Updated - 09 Aug 2025, 12:48 PM

Table of Contents
England : भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त की। बेहतरीन युवा खिलाड़ियों के नेतृत्व में भारत का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। अब टीम इंडिया सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेलने जा रही है।
लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज़ अभी नहीं, बल्कि अगले साल खेली जाएगी। क्या है पूरा कार्यक्रम, आइए विस्तार से जानकारी देते हैं
England दौरे पर भारत की सफेद गेंद की सीरीज का ऐलान
दरअसल, टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड (England) के खिलाफ उनकी धरती पर वनडे और टी20 सीरीज़ खेलनी है। लेकिन यह सीरीज़ अगले साल यानी 2026 में होने वाली है। अगले साल जुलाई 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। यह जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है। इतना ही नहीं, ICC ने सोशल मीडिया के ज़रिए कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है।
ICC POSTER FOR INDIA Vs ENGLAND WHITE BALL SERIES IN 2026. 🇮🇳
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 8, 2025
- Rohit Sharma & Harry Brook in the poster..!!!! pic.twitter.com/l7Q5rtD3vR
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी
कप्तानी की बात करें तो, रोहित शर्मा वनडे सीरीज़ में कप्तान होंगे। क्योंकि उन्होंने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में वह कप्तान हो सकते हैं। खासकर इंग्लैंड (England) जैसे मुश्किल दौरे पर, BCCI उन्हें कप्तान बनाएगा। इसके अलावा, BCCI टी20 में सूर्यकुमार कुमार यादव को यह ज़िम्मेदारी दे सकता है। क्योंकि वह टी20 टीम के कप्तान हैं और रोहित के बाद लगातार इस प्रारूप में कप्तानी संभालकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी
टीम इंडिया 1 जुलाई से 11 जुलाई तक इंग्लैंड(England) के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ में पाँच मैच खेले जाएँगे। वहीं, 14 जुलाई से 19 जुलाई तक तीन वनडे मैच भी खेले जाएँगे। आइए जानते हैं अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम।
टी20 सीरीज वनडे सीरीज भारतीय महिला क्रिकेट टीम मई-जून 2026 में इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी। भारतीय महिला टीम मेज़बान इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीन टी20 मैच और एक टेस्ट मैच खेलेगी। इन मैचों का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। Tagged:
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे...
रीड मोर
भारत और England के बीच 2026 में होने वाले वनडे और टी20 मैचों का कार्यक्रम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल England का दौरा करेगी
टी20 सीरीज
ऑथर के बारे में