इंग्लैंड के खिलाफ वाईट बॉल सिरीज़ के लिए ICC ने पूरा शेड्यूल किया घोषित, इतने टी-20 और वनडे मैच खेलेगा भारत

Published - 09 Aug 2025, 12:47 PM | Updated - 09 Aug 2025, 12:48 PM

ICC ,  England, team India , ind vs eng ,India vs  England

England : भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त की। बेहतरीन युवा खिलाड़ियों के नेतृत्व में भारत का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। अब टीम इंडिया सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेलने जा रही है।

लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज़ अभी नहीं, बल्कि अगले साल खेली जाएगी। क्या है पूरा कार्यक्रम, आइए विस्तार से जानकारी देते हैं

England दौरे पर भारत की सफेद गेंद की सीरीज का ऐलान

दरअसल, टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड (England) के खिलाफ उनकी धरती पर वनडे और टी20 सीरीज़ खेलनी है। लेकिन यह सीरीज़ अगले साल यानी 2026 में होने वाली है। अगले साल जुलाई 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। यह जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है। इतना ही नहीं, ICC ने सोशल मीडिया के ज़रिए कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है।

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

कप्तानी की बात करें तो, रोहित शर्मा वनडे सीरीज़ में कप्तान होंगे। क्योंकि उन्होंने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में वह कप्तान हो सकते हैं। खासकर इंग्लैंड (England) जैसे मुश्किल दौरे पर, BCCI उन्हें कप्तान बनाएगा। इसके अलावा, BCCI टी20 में सूर्यकुमार कुमार यादव को यह ज़िम्मेदारी दे सकता है। क्योंकि वह टी20 टीम के कप्तान हैं और रोहित के बाद लगातार इस प्रारूप में कप्तानी संभालकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी

टीम इंडिया 1 जुलाई से 11 जुलाई तक इंग्लैंड(England) के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ में पाँच मैच खेले जाएँगे। वहीं, 14 जुलाई से 19 जुलाई तक तीन वनडे मैच भी खेले जाएँगे। आइए जानते हैं अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम।


ये भी पढिए : आर अश्विन के साथ CSK में भी हुआ सौतेला व्यवहार, करीबी दोस्त ने पीठ में घोंपा छुरा, IPL 2026 से पहले टीम से बाहर

भारत और England के बीच 2026 में होने वाले वनडे और टी20 मैचों का कार्यक्रम

टी20 सीरीज

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला टी201 जुलाई 2026रिवरसाइड ग्राउंड, डरहमरात 11:00 बजे
दूसरा टी204 जुलाई 2026ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरशाम 7:00 बजे
तीसरा टी207 जुलाई 2026ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 11:00 बजे
चौथा टी209 जुलाई 2026सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टलरात 11:00 बजे
पाँचवाँ टी2011 जुलाई 2026यूटिलिटा बाउल, साउथम्प्टनरात 11:00 बजे

वनडे सीरीज

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला वनडे14 जुलाई 2026एजबेस्टन, बर्मिंघमशाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे16 जुलाई 2026सोफिया गार्डन्स, कार्डिफशाम 5:30 बजे
तीसरा वनडे19 जुलाई 2026लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:30 बजे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल England का दौरा करेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मई-जून 2026 में इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी। भारतीय महिला टीम मेज़बान इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीन टी20 मैच और एक टेस्ट मैच खेलेगी। इन मैचों का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।

टी20 सीरीज

मैचतारीखस्थान
पहला टी2028 मईचेम्सफोर्ड
दूसरा टी2030 मईब्रिस्टल
तीसरा टी202 जूनटॉन्टन
मैचतारीखस्थान
एकमात्र टेस्ट10 जुलाई से 13 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन

ये भी पढिए : हार्दिक (कप्तान), गिल (उपकप्तान), यशस्वी, शमी, कुलदीप, तिलक..., वर्ल्ड कप 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया



Tagged:

team india Ind vs Eng icc ENGLAND India vs  england
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर