24 छक्के, 10 चौके... 15 सालों बाद भी उम्मीदों पर खरा उतर रहा ये खिलाड़ी, 200 की स्ट्राइक रेट से ठोके 235 रन

Published - 06 Jul 2025, 06:18 PM | Updated - 06 Jul 2025, 06:19 PM

Glenn Maxwell , mlc 2025 , Washington Freedom

Glenn Maxwell: अक्सर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी समय तक खराब देखने को मिलता है। ऐसा ही एक प्रदर्शन काफी समय से एक दिग्गज खिलाड़ी में देखने को मिल रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी ने काफी समय से चल रहे खराब प्रदर्शन को शानदार प्रदर्शन में बदल दिया है।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

Glenn Maxwell ने शानदार प्रदर्शन किया

अमेरिका की टी20 मेजर क्रिकेट लीग का नाम भी इसमें शामिल है जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी ग्लेन मक्षवेल (Glenn Maxwell) प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान इस टीम की कप्तानी करते हुए 9 मैचों में 7 जीत के बाद यह टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है और अगले दौर के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। इससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कितनी शानदार कप्तानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वह बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

9 मैचों में बनाए 235 रन

इसके अलावा अगर ग्लेन मक्षवेल (Glenn Maxwell) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 9 मैच खेले हैं। 9 मैचों में उन्होंने 39 की औसत और 192 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 24 छक्के देखने को मिले हैं। यानी उन्होंने अपने बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल कितने तूफानी और बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं। 9 मैचों में मैक्सवेल का शानदार प्रदर्शन 106 रनों पर नाबाद रहा है।

पिछले तीन आईपीएल सीजन में खराब फॉर्म में मैक्सवेल

जानकारी के लिए बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ग्लेन मक्षवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन काफी समय से कुछ खास देखने को नहीं मिला था। खास तौर पर टी20 में उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। पिछले तीन आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह सबसे निचले और निम्नतम स्तर पर रहे हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8 की औसत से 48 रन बनाए और सिर्फ चार विकेट लिए।

आईपीएल 2024 में उन्होंने 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने पांच की औसत से 52 रन बनाए। साथ ही सिर्फ 6 विकेट लिए। इसके बाद आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैच खेले और 33 की औसत से 400 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले। यह एकमात्र ऐसा सीजन रहा, जिसमें उनके बल्ले से रन निकले। लेकिन पिछले और उससे पहले के सीजन में वह फ्लॉप रहे हैं। लेकिन मेजर लीग में उनका प्रदर्शन टी20 में उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम जरूर करेगा।

ग्लेन मैक्सवेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर (Glenn Maxwell) खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 103 से ज्यादा मैच खेलते हुए 2400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.59 और 153-154 रहा है। उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं।


Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर