गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टी-20 फॉर्मेट के लिए जडेजा का रिपलेसमेंट, एशिया कप 2025 में होगा भारतीय टीम का हिस्सा

Published - 09 Aug 2025, 04:46 PM

Gautam Gambhir, Ravindra Jadeja, team Indian , Asia Cup 2025

Gautam Gambhir : रवींद्र जडेजा ने 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लेकिन उनके जैसा तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी मिल गया है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को मौका देकर एशिया कप में आजमा सकते हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है और इसे क्यों मौका मिल सकता है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 में जगह दे सकते हैं

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एशिया कप 2025 में क्रुणाल पांड्या को आजमा सकते हैं। आईपीएल में 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 2025 के 18वें सीज़न में खिताब अपने नाम किया। किंग कोहली का बड़ा सपना साकार हुआ। हार्दिक पांड्या के भाई और स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने इस खिताबी जीत में अहम योगदान दिया।

क्रुणाल पांड्या के लिए टीम इंडिया में खुल सकते हैं दरवाजे

आईपीएल में चैंपियन जैसा प्रदर्शन करने के बाद, क्रुणाल के लिए एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। अगर गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) उन पर भरोसा करते हैं, तो वह चार साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आएंगे।

आरसीबी की जीत में निभाई अहम भूमिका

क्रुणाल पांड्या 2021 से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन उसके बाद भी, वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार खेलते नज़र आए हैं। आरसीबी को खिताब दिलाते हुए उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा की एक खास झलक दिखाई। इसीलिए चर्चा है कि उनके लिए एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं।

रियान पराग की तुलना में क्रुणाल पांड्या सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यही एकमात्र कारण है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके नाम पर विचार कर सकते हैं।

क्रुणाल पांड्या का आईपीएल में प्रदर्शन

क्रुणाल को गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) एशिया कप के लिए चुन सकते हैं। आईपीएल फाइनल में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

कुल मिलाकर, आईपीएल सीज़न 2025 को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने 15 मैचों में 17 विकेट लिए। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 पारियों में 109 रन बनाए और एक पारी में नाबाद 73 रनों की शानदार पारी भी खेली।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कब होगी?

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबू धाबी में खेले जाएँगे। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और इस टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 21 से 25 अगस्त के बीच कभी भी की जा सकती है। इस दौरान देखना होगा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन किन प्लेयर को अवसर दे सकते है

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम

क्रमांकतारीखमैचग्रुपसमय (भारतीय समयानुसार)
19 सितंबर, 2025अफगानिस्तान बनाम हांगकांगबीरात 7:30 बजे
210 सितंबर, 2025भारत बनाम यूएईरात 7:30 बजे
311 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम हांगकांगबीरात 7:30 बजे
412 सितंबर, 2025पाकिस्तान बनाम ओमानरात 7:30 बजे
513 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाबीरात 7:30 बजे
614 सितंबर, 2025भारत बनाम पाकिस्तानरात 7:30 बजे
715 सितंबर, 2025श्रीलंका बनाम हांगकांगबीरात 7:30 बजे
815 सितंबर, 2025यूएई बनाम ओमानरात 7:30 बजे
916 सितंबर, 2025बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानबीरात 7:30 बजे
1017 सितंबर, 2025पाकिस्तान बनाम यूएईरात 7:30 बजे
1118 सितंबर, 2025श्रीलंका बनाम अफगानिस्तानबीरात 7:30 बजे
1219 सितंबर, 2025भारत बनाम ओमानरात 7:30 बजे

सुपर फोर स्टेज के मैच:

क्रमांकतारीखमैचसमय (भारतीय समयानुसार)
120 सितंबर, 2025बी1 बनाम बी2रात 7:30 बजे
221 सितंबर, 2025ए1 बनाम ए2रात 7:30 बजे
323 सितंबर, 2025ए2 बनाम बी1रात 7:30 बजे
424 सितंबर, 2025ए1 बनाम बी2रात 7:30 बजे
525 सितंबर, 2025ए2 बनाम बी2रात 7:30 बजे
626 सितंबर, 2025ए1 बनाम बी1रात 7:30 बजे
क्रमांकतारीखमैचसमय (भारतीय समयानुसार)
128 सितंबर, 2025फाइनलरात 7:30 बजे

ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान) केएल, यशस्वी, सिराज, बुमराह बाहर, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

Tagged:

Gautam Gambhir ravindra jadeja Team Indian Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर