पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, सालों से IPL में न बिकने वाले ऑलराउंडर को बनाया उपकप्तान

Published - 19 Jul 2025, 08:04 PM

Pakistan  , Bangladesh ,ban vs  Pak , pak vs ban, Mehndi Hasan Miraz

Pakistan : भारत इंग्लैंड में मेज़बान टीम के साथ टेस्ट मैच खेल रहा है, वहीं टीम इंडिया का कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टी20 सीरीज़ खेलने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है, जिसके साथ वो सीरीज़ खेलने जा रहे हैं, उन्होंने अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है।

इस दौरान कप्तानी की ज़िम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज को दी गई है। उप-कप्तान की भूमिका एक ऐसे ऑलराउंडर को दी गई है, जो आईपीएल में कभी नहीं बिका। यानी अब तक 18 सीज़न से नहीं खेला है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Pakistan के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए इस खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान वो मेज़बान टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई यानी कल से होने जा रही है। इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान ने टीम की ज़िम्मेदारी सलमान अली आगा को दी है। बांग्लादेश ने भी हाल ही में अपनी टीम का ऐलान किया है। जिसके अनुसार लिटन दास को कप्तानी की भूमिका मिली है।

इसके अलावा मेहंदी हसन मिराज को उप-कप्तान की भूमिका मिली है। लिटन पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 सीज़न में केकेआर के साथ एक मैच खेला था। लेकिन मेहंदी आईपीएल में नहीं खेले हैं।

टी20 क्रिकेट में मेहंदी का प्रदर्शन

मेहंदी अब तक आईपीएल में एक बार भी नज़र नहीं आए हैं। लेकिन पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ उप-कप्तान मेहंदी के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 33 मैच खेले हैं। इस मैच में उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिलता है।

सबसे पहले बल्लेबाज़ी से शुरुआत करते हैं। उन्होंने 17 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से कुल 378 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा है। गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। इसमें उनका औसत 36 और इकॉनमी रेट 8 का है।

मेहंदी का हालिया प्रदर्शन यहाँ देखें

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी मेहंदी मिराज के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच खेले। इसमें उन्होंने बल्ले से 58 रन बनाए। वहीं गेंद से उन्होंने तीन मैचों में 4 विकेट लिए। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज़ 1-2 से जीती थी। ऐसे में, आँकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश फ़ॉर्म में है और उसके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Pakistan के खिलाफ बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टी20 टीम

लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

Pakistan के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का कार्यक्रम नीचे देखें

मैच

तारीख

स्थान

समय (IST)

पहला टी20

20 जुलाई, 2025 (रविवार)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

शाम 5:30 बजे

दूसरा टी20

22 जुलाई, 2025 (मंगलवार)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

शाम 5:30 बजे

तीसरा टी20

24 जुलाई, 2025 (गुरुवार)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

शाम 5:30 बजे

ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टूटे करोड़ो दिल, 37 वर्षीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

pak vs ban pakistan BANGLADESH Mehndi Hasan Miraz ban vs  Pak
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर