एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, KKR के लिए मात्र 1 मैच खेलने वाले को सौंपी टीम की कमान

Published - 18 Jul 2025, 02:15 PM | Updated - 18 Jul 2025, 02:39 PM

Asia Cup 2025, Liton Das, KKR  , pakistan vs Bangladesh ,   pak vs Ban

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। लेकिन ड्राफ्ट के अनुसार, यह टूर्नामेंट सितंबर महीने में आयोजित होने वाला है, जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात के तटस्थ स्थानों पर खेला जाएगा। इस दौरान सभी मैच पाकिस्तान के संयुक्त अरब अमीरात में होने की संभावना है। इसी कड़ी में अब एक टीम ने अपने कप्तान का नाम सामने रखा है। यह खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर के लिए एक मैच खेल चुका है। अब आइए जानते हैं कि वह कौन है...?

Asia Cup 2025 के लिए कप्तान का नाम तय

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बांग्लादेश की टीम अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज 20 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसके लिए मेजबान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी लिटन को सौंपी गई है। लिटन 2023 के आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं। शाहरुख खान की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

लिटन आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके

लेकिन लिटन ने केकेआर के लिए सिर्फ़ एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 4 रन बनाए। अब वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने टीम को 1-2 से जीत दिलाई थी। ये सभी बातें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश के कप्तान हो सकते हैं।

टी20 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

लिटन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 2275 रन हैं। उनका बल्लेबाजी औसत भी 23 का रहा है। इसके अलावा, उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 124 का रहा है। इसके अलावा, उनका सर्वोच्च स्कोर 83 है। साथ ही, उन्होंने 12 बार 50 रन का आंकड़ा छुआ है।

लिटन दास ने जीतीं दो विदेशी सीरीज़

लिटन दास ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की कप्तानी की थी। इस दौरान मेहमान टीम बांग्लादेश ने सीरीज़ 1-2 से जीती। इस तरह लिटन विदेश में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ जीतने वाले बांग्लादेश के पहले कप्तान बन गए। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में 3-0 से सीरीज़ जीती थी।

ऐसे में शानदार कप्तानी दिखाने वाले बांग्लादेश के प्रशंसक उनसे भी ऐसी ही कप्तानी की उम्मीद करेंगे ताकि टीम अपना खिताब जीत सके। गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ने अब तक कोई एशिया कप (Asia Cup 2025) खिताब नहीं जीता है।

कुछ ऐसी हो सकती है टीम

इसके अलावा, अगर एशिया कप (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश की टीम की बात करें, तो लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं। यानी सितंबर में होने वाले टूर्नामेंट में भी लगभग वही टीम खेलने वाली है।

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश की संभावित टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।


ये भी पढिए : 15 वनडे, 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज पर KKR टीम ने खेला दांव, अपनी फ्रेंचाइजी में किया शामिल

Tagged:

kkr pak vs ban cricket news liton das Asia Cup 2025 Bangladesh vs India
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर