एशिया कप 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मैच
Published - 20 Jul 2025, 12:04 PM | Updated - 20 Jul 2025, 12:06 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 सितंबर में होने की संभावना है। फिलहाल टूर्नामेंट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन यह भारत और यूएई के मैदानों पर तटस्थ स्थानों पर खेला जाना है। अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, राजनीतिक खराब रिश्तों के कारण दोनों टीमें केवल एसीसी और आईसीसी इवेंट्स में ही भिड़ती हैं।
यही वजह है कि इस मैच का रोमांच दोगुना हो जाता है। लेकिन इस बार कई संकेत मिल रहे हैं कि यह मैच एशिया कप (Asia Cup 2025) में मुश्किल ही होगा। हाल की घटनाओं के बाद, यह और भी मुश्किल लग रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच का होना संभव नहीं है। अब क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होगा
दरअसल, यह जानने के लिए कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों नहीं हो सकता, तीन महीने पहले जाना होगा। 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म के आधार पर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस समेत 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
अब इस घटना का असर दोनों देशों की क्रिकेट टीमों पर भी पड़ा है। इस घटना के बाद भारतीय प्रशंसकों ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने से इनकार करने की बात कही। इसमें कई दिग्गज क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है। अब ऐसा होता भी दिख रहा है।
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इनकार
हुआ यूँ कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का नया सीज़न 18 जुलाई से इंग्लैंड की धरती पर शुरू हुआ है। इस टूर्नामेंट में आज यानी 20 जुलाई को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन इस मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है।
भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से परहेज किया। यही वजह है कि पहले से ही विवादों में घिरे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने की संभावना बेहद कम है।
प्रायोजकों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हटने का फैसला किया
इतना ही नहीं, WCL के प्रायोजक ने भी मैच से हटने की बात कही है। वहीं, WCL को प्रायोजित करने वाली ट्रैवल-टेक कंपनी EaseMyTrip ने भी मैच से हटने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि दो साल पहले WCL के साथ पाँच साल का प्रायोजन करार होने के बावजूद, वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच से नहीं जुड़ेगी। EaseMyTrip ने कहा कि वह भारतीय विजेताओं का समर्थन करती है
लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करेगी। कंपनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारा रुख हमेशा स्पष्ट रहा है। हम विजेता भारतीय टीम के साथ खड़े हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत पहले, हमेशा।' इस पूरे घटनाक्रम के बाद, यह संभावना कम ही है कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) या किसी बड़े आयोजन में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
Asia Cup 2025 से पहले लीजेंड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु
Tagged:
team india IND vs PAK bcci pakistan Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर