बेन स्टोक्स पर BCCI की बड़ी करवाई, IPL 2026 में भाग लेने पर लगाया बैन
Published - 27 Jul 2025, 02:46 PM | Updated - 27 Jul 2025, 02:47 PM

Table of Contents
Ben Stokes : इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स आखिरी बार 2023 में आईपीएल में नज़र आए थे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था। लेकिन इसके बाद वह लीग में खेलते नहीं दिखे। अब इसी कड़ी में एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार इंग्लैंड के कप्तान को आईपीएल के अगले सीज़न से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
Ben Stokes आईपीएल 2026 में प्रतिबंधित
दरअसल, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल 2026 के लिए प्रतिबंधित हैं क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सालों से मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है। आपको बता दें कि आईपीएल के नए नियमों के अनुसार, मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होने वाले किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन के लिए पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
किसी खिलाड़ी को उसके घरेलू बोर्ड द्वारा चोटिल होने और चिकित्सीय स्थिति की पुष्टि होने पर ही मौका मिलने का प्रावधान है।
क्यों प्रतिबंधित किया गया? पूरा मामला यहाँ समझें
यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में ज़्यादा पैसा कमाने के लिए जानबूझकर मेगा नीलामी में अपना नाम दर्ज नहीं कराते हैं। इससे मिनी ऑक्शन में आईपीएल टीमें कुछ ही खिलाड़ियों को रिलीज़ करती हैं और उनके पास किसी बड़े सुपरस्टार को खरीदने के लिए बड़ी रकम होती है।
किसी खास खिलाड़ी की बोली मेगा ऑक्शन के मुकाबले मिनी ऑक्शन में ज़्यादा होती है। ऐसे में बेन स्टोक्स(Ben Stokes) ने 2024 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज नहीं कराया था, इसलिए वह 2026 में होने वाले आईपीएल में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकते क्योंकि वह इसके लिए योग्य नहीं हैं।
कैमरून ग्रीन का नाम भी नीलामी में नहीं
ऐसे में बेन स्टोक्स(Ben Stokes) आईपीएल 2026 में नज़र नहीं आएंगे। इतना ही नहीं, कई ऐसे खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हुए थे, उन्हें भी आईपीएल 2026 में मौका नहीं मिलेगा। इनमें जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज नहीं कराया था। लेकिन उन्हें मिनी ऑक्शन में जगह मिल सकती है। क्योंकि वह पिछले साल चोट का शिकार हुए थे। उस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था। इसलिए उनका मिनी ऑक्शन में शामिल होना तय है।
आईपीएल में स्टोक्स का प्रदर्शन
अगर आईपीएल में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक इस लीग में 45 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 935 रन निकले हैं। साथ ही उनका औसत 24 और स्ट्राइक रेट 133 का रहा है। उन्होंने इस लीग में कुल दो शतक लगाए हैं।
इसके अलावा, उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 107 रन रहा है। वहीं उनके बल्ले से 81 चौके और 32 गगनचुंबी छक्के निकले हैं। इसके अलावा, अगर हम गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने 35 की औसत और 8 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
यह स्टोक्स का हालिया प्रदर्शन
इसके अलावा, अगर हम उनके (Ben Stokes) हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले गेंद से पांच विकेट लिए। फिर उसके बाद उन्होंने बल्ले से 141 रनों की पारी खेली।
वह एंडरसन और तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। अब तक उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 24 की औसत और 3.3 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं। उनके बल्ले से 304 रन 43 की औसत और 56 की स्ट्राइक रेट से आए हैं। उन्होंने इस सीरीज़ में एक शतक भी लगाया है।
ये भी पढिए : सिर्फ 14 सितंबर नहीं, Asia Cup 2025 में इन 2 तारीखों पर भी भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर