इंग्लैंड दौरे के बीच BCCI ने नियुक्त किया नया उप-कप्तान, कोच गंभीर के फेवरेट बैटर को सौंपी जिम्मेदारी

Published - 24 Jul 2025, 05:48 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:24 AM

BCCI ,  England tour,  gautam Gambhir , Rishabh Pant , KL Rahul

England tour : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम मैनचेस्टर में चौथा मैच खेल रही है। इसी बीच, BCCI ने बड़ा कदम उठाते हुए उप-कप्तानी में बदलाव किया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी एक सीनियर खिलाड़ी को दी है। यह खिलाड़ी कोच गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी है। आइए आपको बताते हैं कि किसे मिली है उप-कप्तान की भूमिका...

England tour पर BCCI ने नियुक्त किया नया उप-कप्तान

उप-कप्तानी में बदलाव से पहले आइए जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे (England tour) पर भारतीय टीम की उप-कप्तानी किसके कंधों पर थी। यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर थी। लेकिन चौथे टेस्ट में अचानक बल्लेबाजी करते हुए वह गंभीर चोट का शिकार हो गए। मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करते हुए गेंद उनके बाएं पैर के पंजे में लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए।

हालात ऐसे थे कि वह चल भी नहीं पा रहे थे। इस वजह से वह बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके अगले ही दिन मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन एक बड़ी खबर आई, जिसके अनुसार वह कुछ दिनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे।

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद राहुल उप-कप्तान बने

यानी ऋषभ पंत के बारे में यह तय हो गया है कि वह न तो सीरीज़ के मौजूदा मैच खेलेंगे। साथ ही, वह 5वां मैच भी (England tour) खेलेंगे, जो टीम इंडिया के लिए नुकसानदेह है क्योंकि पंत इस सीरीज़ में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, उप-कप्तानी की बात करें तो पंत के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मैदान पर दिख रहे हालात के हिसाब से केएल राहुल उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालते दिख रहे हैं।

राहुल के कंधों पर आएगी जिम्मेदारी

दरअसल, वह मैदान पर शुभमन गिल के साथ फील्डिंग सेट करते और यह बताते नजर आ रहे हैं कि कब किस गेंदबाज को लाना है। यही वजह है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे (England tour) के बीच में ही केएल राहुल को उप-कप्तान की भूमिका अपने आप मिल गई है।

राहुल एक बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं। मौजूदा भारतीय टीम में वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें पचास से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है। यही वजह है कि फील्ड सेट करने और गेंदबाजों को समझने में उनकी कोई बुराई नहीं है।

इंग्लैंड सीरीज में राहुल का प्रदर्शन

मौजूदा सीरीज (England tour) में केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह अब तक खेले गए 4 मैचों में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 7 पारियों में 60 की औसत और 54 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस सीरीज में उनके बल्ले से अब तक एक भी छक्का देखने को नहीं मिला है। एंडरसन और तेंदुलकर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं।

राहुल का ओवरऑल टेस्ट करियर

केएल राहुल के ओवरऑल टेस्ट करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 61 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 107 पारियों में 35 की औसत और 53 के स्ट्राइक रेट से कुल 3632 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दस शतक और अठारह अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 है।

ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले 37 वर्षीय दिग्गज ने लिया संन्यास, तो बीच मुकाबले में बोर्ड ने 39 की उम्र में इस दिग्गज को दिया कमबैक का मौका

Tagged:

Gautam Gambhir kl rahul bcci rishabh pant England tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर