इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, CSK के स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी
Published - 11 Jul 2025, 08:06 AM | Updated - 11 Jul 2025, 08:07 AM

Table of Contents
England : भारतीय टीम इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज़ का यह तीसरा मैच है। सीरीज़ का चौथा और पाँचवाँ मैच क्रमशः 23 जुलाई से मैनचेस्टर और 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले, बोर्ड ने एक फैसला लेते हुए टीम की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार CSK के एक खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है। अब आइए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है
England के खिलाफ टीम इंडिया में CSK के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
बता दें कि इंग्लैंड (England) में सिर्फ़ पुरुष टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि महिला और अंडर-19 पुरुष टीम भी मैदान पर है। सीनियर पुरुष टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। महिला टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेल रही है। अंडर-19 टीम वनडे और 2 चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने वाली है।
इससे पहले दोनों के बीच एक वनडे सीरीज़ का मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने 3-2 से जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने सीएसके के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को कप्तानी सौंपी है।
सीएसके में खेल चुके आयुष म्हात्रे
- बता दें कि आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने आयुष म्हात्रे को कप्तान चुना है।
- उन्होंने 7 पारियों में कुल 240 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 188.98 रहा।
- यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड(England) में यह जिम्मेदारी सौंपी है।
वनडे सीरीज़ में फ्लॉप रहे आयुष
बता दें कि आयुष ने इससे पहले (England) वनडे सीरीज़ में कप्तानी की थी। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। तब उन्होंने 4 मैचों में केवल 27 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्हें तीसरे मैच में भी टीम से बाहर कर दिया गया था। हालाँकि, वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन हैं। ऐसे में उन पर भरोसा कायम रह सकता है।
आयुष म्हात्रे का प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रदर्शन
आयुष म्हात्रे ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेला है। दौरान उनका परफॉरमेंस बल्ले से बढ़िया है
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर