मैनचेस्टर टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, 16 साल में सिर्फ 1 टेस्ट खेलकर किया संन्यास का ऐलान
Published - 18 Jul 2025, 07:11 AM

Table of Contents
Manchester Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच मैनचेस्टर में होना है। यह मैच 23 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच की शुरुआत से पहले एक दिग्गज स्टार ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस खिलाड़ी ने अपने 16 साल लंबे करियर को अंत करने का ऐलान किया है। 22 जुलाई को वह आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय जर्सी में नज़र आएंगे। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Manchester Test से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
मालूम हो कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का मन बना लिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। वह 20 जुलाई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के पहले दो मैचों के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
बता दें कि 22 जुलाई को दोनों टीमें जमैका के किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में आमने-सामने होंगी। यानी मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से एक दिन पहले आंद्रे रसेल का आखिरी टेस्ट मैच होगा।
आंद्रे रसेल ने सिर्फ़ एक टेस्ट खेला
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले संन्यास लेने वाले आंद्रे रसेल की बात करें तो उन्होंने सिर्फ़ एक टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने एक विकेट लिया है और 2 रन बनाए हैं। वह 2019 के बाद से वनडे में नजर नहीं आए थे।
इसके अलावा, उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान टी20 में वापसी की थी। यानी उन्होंने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन पिछले साल घरेलू मैदान पर हुए टूर्नामेंट को देखते हुए उन्होंने वापसी की थी। लेकिन अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया है।
रसेल का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले संन्यास लेने वाले आंद्रे रसेल के करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए सिर्फ़ एक टेस्ट मैच खेला है। 56 वनडे मैचों में उन्होंने 27.21 की औसत, 130 के स्ट्राइक रेट से 1,034 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है।
वनडे में उन्होंने 31.84 की औसत से 70 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/35 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। हालाँकि, 37 वर्षीय रसेल 2019 से केवल टी20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं। वह वनडे नहीं खेल रहे हैं।
यहाँ देखें कि आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 84 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 168 के स्ट्राइक रेट से बल्ले से कुल 1078 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने कुल 61 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। वह 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढिए : वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 14 साल लंबे करियर में एक भी शतक न लगाने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर