KKR ने नीता अंबानी के 2 नगीनों को छीना, एक अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप

Published - 04 Jul 2025, 01:58 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:59 PM

Alex Hales ,  Colin Munro , kkr ,  Trinbago Knight Riders,  CPL 2025

KKR: केकेआर का प्रदर्शन पिछले सीजन जैसा बिलकुल नहीं रहा. 2024 में टीम पहले स्थान पर थी. लेकिन इस बार टीम आठवें स्थान पर रही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम ने कितना खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम अगले सीजन से पहले बदलाव कर सकती है.

इसकी एक झलक हाल ही में टीम मैनेजमेंट के फैसले से देखने को मिली, जब उन्होंने नीता अंबानी की टीम से दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. अब ये खिलाड़ी कौन है. आइए जानते हैं

KKR ने इन दोनों खिलाड़ियों को किया शामिल

दरअसल केकेआर (KKR) के स्वामित्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स CPL में खेलती है. आपको बता दें कि IPL की तर्ज पर दुनिया में कई अन्य T20 लीग भी खेली जाती हैं. इनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग का नाम भी शामिल है.

ये लीग अगले महीने 15 अगस्त से शुरू हो रही है, ये 22 सितंबर तक चलने वाली है. इस लीग में कोलकाता ने नीता अंबानी की टीम यानी MI से दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इनमें कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स शामिल हैं।

एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो शामिल

एलेक्स हेल्स की बात करें तो 2015 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें चोटिल कोरी एंडरसन की जगह टीम में शामिल किया था. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा कॉलिन मुनरो की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कोई मैच नहीं खेला है.

लेकिन वे इस टीम के साथ रहे हैं. अब ये दोनों केकेआर (kkr) के स्वामित्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए जोड़ी बनाकर खेलने वाले हैं.

इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया

अगर इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो कॉलिन मुनरो ने 73 मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 35 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 2178 रन निकले हैं. उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

इसके अलावा अगर एलेक्स हेल्स की बात करें तो 12 मैचों में उनके बल्ले से 197 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 16 और स्ट्राइक रेट 139 का रहा है. उन्होंने एक शतक भी लगाया है. ऐसे में केकेआर (kkr) की टीम को सीपीएल में भी इन दोनों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऐसा रहा है ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रदर्शन

इसके अलावा अगर पिछले सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर (KKR) की यह टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. ऐसे में यह टीम खिताब जीतने के लिए फाइनल खेलना चाहेगी.

बताते चले की पिछले सीजन में टीम कमान किरोन पालर्ड के कंधों पर थी. इस बार भी उनको ही यह जिम्मेदारी दी गई है.

नीचे देखें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की सीपीएल 2025 स्क्वाड

डैरेन ब्रावो, जोशुआ दा सिल्वा, कॉलिन मुनरो, नाथन एडवर्ड, कीसी कार्टी, एलेक्स हेल्स, निकोलस पूरन, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अली खान, मैकेनी क्लार्क, अकील होसेन, यानिक कैरिया, टेरेंस हिंड्स, मोहम्मद आमिर, उस्मान तारिक

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर