एबी डी विलियर्स ने टी20 क्रिकेट में वापसी करते ही गेंदबाजों को जमकर पीटा, 15 चौके और 7 छक्के जड़ ठोक डाले 116 रन

Published - 25 Jul 2025, 12:23 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

AB de Villiers , World Championship of Legends 2025, south africa vs england legends

AB de Villiers: शेर बूढ़ा हो जाए पर शिकार करना कभी नहीं भूलता है, यह कहावत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर एबी डिविलियर्स पर बिल्कुल सटीक बैठती है। उन्होंने इस कहावत को हाल ही में सच कर दिखाया जब टी20 क्रिकेट में वापसी कर मैदान पर खेलने उतरे। 41 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने धमाकेदार कमबैक करते हुए इसे यादगार बना दिया। उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजों की कुटाई की बल्कि चौकों छक्कों की बरसात कर 116 रन ठोक डाले।

AB de Villiers के बल्ले से आया तूफान

दरअसल, पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में एक बार फिर अपना जादू दिखाया है। उनकी दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग को देखकर क्रिकेट प्रशंसक उनके संन्यास से वापसी की मांग कर रहे हैं। 41 वर्षीय एबी ने इंग्लिश चैंपियन के खिलाफ मैच में सिर्फ़ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी।

लेकिन वह यहीं नहीं रुके! इसके बाद उन्होंने सिर्फ़ 41 गेंदों में अपना तूफानी शतक पूरा किया। हाशिम अमला ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच हुई ज़बरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बिना एक भी विकेट गंवाए इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया।

एबी ने अपनी शतकीय पारी में ठोके 15 चौके और 7 छक्के

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 153 रनों के विशाल लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। कप्तान एबी (AB de Villiers) ने 227 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए।

इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 बेहतरीन छक्के लगाए। यानी सिर्फ़ 22 गेंदों में उनके बल्ले से 102 रन निकले। इस दौरान हाशिम अमला ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 25 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड चैंपियन ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 39 रन बनाए, जबकि रवि बोपारा ने 7, मोईन अली ने 10, समित पटेल ने 24, कप्तान इयोन मोर्गन ने 20 और इयान बेल ने 7 रन बनाए।

टिम एम्ब्रोस 19 और लियाम प्लंकेट 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। क्रिस मॉरिस और डुआने ओलिवियर ने 1-1 विकेट लिया। इसके बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)के तूफान से दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से मैच जीत लिया।

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर का सफर

गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का यह कारनामा पहली बार नहीं है, बल्कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई बार ऐसे कारनामे किए हैं। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टेस्ट में उनके बल्ले से 114 मैचों में 50 की औसत से 8765 रन निकले हैं।

साथ ही उनके नाम 22 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में उनके बल्ले से 228 मैचों में 53 की औसत से 9577 रन निकले हैं। उन्होंने 25 छक्के और 53 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में उन्होंने 78 मैच खेलते हुए 26 की औसत से 1672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढिए : ऋषभ पंत के साथ एक और खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट के बीच दिया धोखा, चोटिल होकर पूरे दौरे से हुआ बाहर

Tagged:

AB de Villiers cricket news World Championship of Legends 2025 WCL 2025 south africa vs england legends
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर