ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल
Published - 25 Jul 2025, 11:48 AM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Oval Test : भारतीय टीम अपना आखिरी मैच ओवल मैदान पर खेलने जा रही है। यह मैच 31 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अचानक उसके पांच खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह पांचवें मैच में भी आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। इस तरह भारत के सामने अचानक एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। अब वो कौन से खिलाड़ी हैं, जो पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं आइए आपको बताते हैं...?
Oval Test से जसप्रीत बुमराह समेत पांच खिलाड़ी बाहर
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट (Oval Test ) में नहीं खेलेंगे। दरअसल, सीरीज शुरू होने से पहले ही बुमराह की फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ता कोच और कप्तान ने घोषणा कर दी थी कि वह सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेलेंगे। आपको बता दें कि बुमराह तीन मैच खेल चुके हैं, इसलिए वह ओवल मैदान पर खेले जाने वाले चौथे मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में कुल 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.5 रही है।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ओवल टेस्ट (Oval Test ) से ऑफिशियली तौर पर बाहर किये जा चुके हैं, क्योंकि मैनचेस्टर में चल रहे टेस्ट मैच में उनके पैर में गंभीर चोट लग गई है। उन्हें बल्लेबाजी के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद ने घायल किया। इस दौरान वो रिटायर्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए थे। अगले दिन यानी 24 जुलाई को उनके ऑफिशियली तौर पर आखिरी टेस्ट से बाहर होने की खबर सामने आई।
हालांकि वो चौथे मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की खस्ता हालत देख दूसरे दिन खेलने का मन बनाया और अर्धशतक ठोक टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद किया। लेकिन वो सिर्फ बल्लेबाजी के लिए आए थे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनकी जगह ध्रुव जुरेल संभाल रहे हैं। डॉक्टरों ने पंत को 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में अब पंत की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर एन जगदीसन का नाम सामने आया है।
हालिया सीरीज़ में बल्ले से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने चार मैचों की पाँच पारियों में कुल 479 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 134 रन रहा।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के ओवल टेस्ट (Oval Test ) में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि मैनचेस्टर टेस्ट में अभ्यास के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। लेकिन उनके 5वें टेस्ट में खेलने की कोई उम्मीद नहीं है। अर्शदीप अब तक इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
ऐसे में आखिरी मैच में भी उनके खेलने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। हालांकि दूसरी सबसे बड़ी बात यह भी है कि उनकी इंजरी पर भी कोई ऑफिशिय़ल अपडेट नहीं दी गई है, तो अभी ये कहना मुश्किल है कि वो पूरी तरह से फिट हुए भी हैं या नहीं।
नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) पूरी टेस्ट सीरीज़ (Oval Test ) से बाहर हो गए हैं। दरअसल, जिम करते समय उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें चौथे और पाँचवें मैच के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह टीम इंडिया ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेलते हुए एक विकेट लिया है। साथ ही बल्ले से उन्होंने कुल 45 रन बनाए है।
आकाश दीप
आकाश दीप (Akash Deep) का 5वें मैच में खेलना भी मुश्किल लग रहा है। दरअसल, चौथे टेस्ट से पहले उनकी ग्रोइन इंजरी की समस्या फिर से उभर आई थी, जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। लेकिन क्या वह 5वें मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं? यह देखने वाली बात है
ऐसे में ओवल टेस्ट(Oval Test ) में टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। आकाशदीप ने अब तक कुल 2 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में कुल 11 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढिए : ओवल टेस्ट से ऋषभ पंत हुए बाहर, तो BCCI ने बतौर रिप्लेसमेंट CSK के विकेटकीपर बैटर को भेजा बुलावा
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर