मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बिहार के लाल के साथ BCCI ने जाटा का छोरा को दिया डेब्यू का मौका

Published - 20 Jul 2025, 08:00 PM

team India, Manchester Test, BCCI, England Cricket Team

Manchester Test : टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। फ़िलहाल भारतीय टीम सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही है। अब सीरीज़ का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम के लिए यह मैच हर हाल में जीतना ज़रूरी है, क्योंकि अगर इसमें हार मिली तो भारतीय टीम सीरीज़ भी हार जाएगी।

इसलिए भारतीय टीम के लिए यह मैच हर हाल में जीतना ज़रूरी है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। वो बदलाव क्या हो सकते हैं? आइए आपको बताते हैं।

Manchester Test में होगा ये बदलाव

सबसे पहले बात करते हैं बल्लेबाज़ी की। मैनचेस्टर में इंग्लैंड (Manchester Test) के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम बल्लेबाज़ी में बड़ा बदलाव कर सकती है। वो करुण नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकती है। इसकी वजह करुण नायर का खराब प्रदर्शन है।

दरअसल, करुण को भारतीय टीम के शुरुआती तीन मैचों में मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ़ 131 रन बनाए।

अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका

यही वजह है कि गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया मैनचेस्टर (Manchester Test)में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकती है, जिनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 मैचों में सात हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक निकले हैं।

अंशुल कंबोज कर सकते हैं डेब्यू

हालांकि वह अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन मैनचेस्टर (Manchester Test)में होने वाले चौथे मैच में वह डेब्यू कर सकते हैं। अभिमन्यु विश्वरण के अलावा अंशुल कंबोज भी भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं। हरियाणा से आने वाले अंशुल को हाल ही में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह की जगह वह भारतीय टीम में शामिल हुए हैं क्योंकि अर्शदीप चोटिल हैं।

चोट के कारण आकाशदीप को मिल सकता है डेब्यू

अगर अंशुल कंबोज के डेब्यू की बात करें, तो उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है क्योंकि आकाशदीप चौथे मैच से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हैं। प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन पहले और दूसरे मैच में अच्छा नहीं रहा था। अर्शदीप की बात करें तो उनकी जगह अंशुल कंबोज को पहले ही टीम में लिया जा चुका है। यही वजह है कि अंशुल चौथे मैच में डेब्यू कर सकते हैं।

अंशुल ने किया था 10 विकेट लेने का कारनामा

इंग्लैंड रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच की चार पारियों में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा, उन्होंने एक और कारनामा किया था, उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट लिए थे।

केवल 2 बदलाव हो सकते

मैनचेस्टर(Manchester Test) में होने वाले मैच में यही दो बदलाव दिख रहे हैं, इस टीम में अन्य बदलाव दिखना मुश्किल है। यानी ओपनिंग से लेकर बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी तक, सब कुछ वैसा ही रहेगा जैसा तीसरे मैच में था।

Manchester Test में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अविमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अपडेट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज , कुलदीप यादव

ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही बैकफुट पर टीम इंडिया, बुमराह समेत ये 3 गेंदबाज मुकाबले से बाहर

Tagged:

team india bcci England Cricket Team Manchester Test
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर