न्यूज़ीलैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), कोहली, गिल, यशस्वी, हार्दिक, बुमराह...

Published - 23 Jul 2025, 07:01 AM

New Zealand ODI series , Rohit sharma, virat Kohli , shubman Gill , Team India , ind vs NZ

New Zealand ODI series : चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया ने अब तक कोई भी वनडे फॉर्मेट सीरीज नहीं खेली है। लेकिन अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह पहली वनडे सीरीज होगी, जब भारतीय टीम आईसीसी इवेंट के बाद वनडे के लिए मैदान पर उतरेगी।

इसके बाद टीम इंडिया को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बीसीसीआई किस तरह की भारतीय टीम चुन सकता है? आइए आपको बताते हैं।

New Zealand ODI series के लिए भारतीय टीम

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (New Zealand ODI series) का फिलहाल कोई आधिकारिक कार्यक्रम ऐलान नहीं है। लेकिन भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत देखें तो कीवी टीम अगले साल जनवरी में 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। भारतीय टीम की टी20 टीम पहले ही तय हो चुकी है। अगर वनडे की बात करें, तो इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (New Zealand ODI series) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। दरअसल, कुछ समय पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक औपचारिक घोषणा में कहा था कि रोहित और कोहली 2027 तक लगभग हर वनडे मैच में खेलते नजर आएंगे,

जिससे यह साफ हो गया था कि विराट और रोहित दोनों ही संन्यास लेने तक वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे। मालूम हो कि दोनों क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं।

उप-कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर होगी

ऐसे में अगर कप्तानी की (New Zealand ODI series) बात करें, तो अगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ उपलब्ध रहते हैं। तो वह टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे

जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रहने वाली है क्योंकि वह बीसीसीआई के भावी कप्तान हैं। रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी फॉर्म पर गौर कर रहे हैं जिसके चलते वह यह भूमिका निभा सकते हैं।

रोहित और विराट का प्रदर्शन

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन देखें तो यह काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 273 वनडे मैचों में 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। वह वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है। विराट कोहली ने 302 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 14181 रन बनाए हैं।

उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। ऐसे में कोहली और रोहित दोनों ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (New Zealand ODI series) टीम में जगह बना सकते हैं।

शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर गिल के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों में 59 की औसत से 2775 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक, 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका प्रदर्शन टेस्ट और टी20 से बेहतर रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा है।

हार्दिक पांड्या का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा?

गिल के अलावा टीम इंडिया में (New Zealand ODI series) हार्दिक पांड्या और यशस्वी भी जगह बना सकते है। हार्दिक का वनडे में परफॉरमेंस देखे तो उन्होंने 93 वनडे मैचों की 67 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1886 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है। उन्होंने 93 वनडे मैचों में 84 विकेट लिए हैं।

यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वनडे में सिर्फ़ एक मैच खेला है। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह सिर्फ़ 16 रन ही बना सके। लेकिन बीसीसीआई उन्हें भविष्य में रोहित के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहा है, इसलिए वे उसे एक मौका दे सकते हैं और उसे आज़मा सकते हैं।

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा

ये भी पढिए : श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-बुमराह बाहर, तो गिल बने कप्तान

Tagged:

shubman gill IND vs NZ team india Rohit Sharma team india vs new zealand New Zealand ODI series
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर