ज़िम्बाब्वे के साथ T20I सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन, RR से कप्तान, तो KKR के प्लेयर को बनाया गया उप-कप्तान

Published - 21 Jul 2025, 06:07 AM

Zimbabwe ,  RR  , KKR  , Gabby Lewis , Orla Prendergast , ire vs zim

Zimbabwe : टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। दोनों के बीच अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 1-2 से पीछे है। सीरीज़ का चौथा मैच 24 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है।

इस मैच से पहले, बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है। केकेआर के ही एक खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया गया है। आइए जानते हैं कैसी है पिछली टीम

Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा

दरअसल, ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) और आयरलैंड की महिला टीम के बीच 3 टी20 और 2 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इसके लिए ज़िम्बाब्वे की टीम आयरलैंड का दौरा करने वाली है। टी20 सीरीज़ 20 जुलाई से शुरू हो रही है। वनडे मैच 26 जुलाई से होने वाला है।

इसके लिए आयरलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें गैबी लुईस को कप्तानी और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को उप-कप्तानी मिली है। आपको बता दें कि गैबी लुईस राजस्थान रॉयल्स की सदस्य हैं। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को उप-कप्तानी दी गई है।

गैबी लुईस और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को मिली ज़िम्मेदारी

गैबी लुईस राजस्थान रॉयल्स की सीपीएल टीम बारबाडोस रॉयल्स में खेलती हैं। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स महिला टीम के लिए खेलती हैं। ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ चुनी गई इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 151 (57 वनडे, 94 टी20) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इस दौरान 3966 रन (1648 वनडे, 2318 टी20) बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 2 शतक (टी20) भी लगाए हैं। इसके अलावा, गेंदबाजी में उन्होंने वनडे में 10 और टी20 में 3 विकेट लिए हैं।

ओरला प्रेंडरगैस्ट का प्रदर्शन यहाँ देखें

इसके अलावा, अगर ज़िम्बाब्वे(Zimbabwe) केखिलाफ उप-कप्तान के रूप में ओरला प्रेंडरगैस्ट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो टी20 में उन्होंने 60 मैचों में 25.85 की औसत से 1215 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 39 मैचों में 952 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 29.75 है। उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।

Zimbabwe के विरुद्ध आयरलैंड महिला टीम

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम:

गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, एवा कैनिंग, लॉरा डेलानी, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, सोफी मैकमोहन, लीह पॉल और रेबेका स्टोकेल

एकदिवसीय टीम

गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, लॉरा डेलानी, अलाना डाल्ज़ेल, एमी हंटर, अर्लीन केली, सारा फोर्ब्स, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, लुईस लिटिल, कारा मरे, लीह पॉल

Zimbabwe के विरुद्ध आयरलैंड महिला टीम कार्यक्रम

मैच प्रारूप तारीख स्थान भारतीय समयानुसार (IST)
पहला T20I T20I 20 जुलाई 2025 (रविवार) पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन रात 8:00 बजे
दूसरा T20I T20I 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन रात 8:00 बजे
तीसरा T20I T20I 23 जुलाई 2025 (बुधवार) पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन रात 8:00 बजे
पहला ODI ODI 26 जुलाई 2025 (शनिवार) सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, स्टॉर्मॉन्ट, बेलफास्ट दोपहर 3:15 बजे
दूसरा ODI ODI 28 जुलाई 2025 (सोमवार) सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, स्टॉर्मॉन्ट, बेलफास्ट दोपहर 3:15 बजे

ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया नए टीम स्क्वॉड का ऐलान, 19 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को मिला डेब्यू का मौका

Tagged:

kkr rr Zimbabwe Orla Prendergast ire vs zim Gabby Lewis
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर