चेपॉक सुपर गिलीज़ क्रिकेट टीम के आँकड़े (Chepauk Super Gillies Cricket Team Stats) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे सफल टीम चेपॉक सुपर गिलीज है, जिसने साल 2017, 2019, 2021 और 2022 में खिताब जीता है। वर्तमान समय में इस टीम को खिताब जिताने की जिम्मेदारी अनुभवी कप्तान बाबा अपराजित ने उठा रखी है तो टीम में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर भी टीएनपीएल 2025 में इसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। चेपॉक सुपर गिलीज ने टीएनपीएल 2025 की शुरुआत काफी शानदार ढंग से की थी, जिसके बाद वह आगामी मुकाबलों में भी अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। जबकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन के ऊपर भी टीम को उनका पांचवां खिताब जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

चेपॉक सुपर गिलीज के लिए सर्वाधिक

चेपॉक सुपर गिलीज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले वर्तमान में 32 वर्षींय बाएं हाथ के बल्लेबाज उथिरासामी सासिदेव हैं। इस खब्बू बल्लेबाज ने चेपॉक सुपर गिलीज के लिए कुल 61 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने सर्वाधिक 997 रन बनाए थे। यह खिलाड़ी तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में आईड्रीम तिरुपुर तमिज़ान्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

साई किशोर ने झटके सबसे अधिक विकेट

चेपॉक सुपर गिलीज का हिस्सा रह चुके आर, साई किशोर इस टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने चेपॉक सुपर गिलीज के लिए साल 2016 से 2022 तक कुल 32 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 13.90 की दमदार औसत से कुल 52 विकेट चटकाए थे। वहीं, इस दौरान साई ने सिर्फ 5.78 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। बता दें कि वर्तमान में साई किशोर आईड्रीम तिरुपुर तमिज़ान्स की कमान संभाल रहे हैं।

एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम चेपॉक सुपर गिलीज ने साल 2023 में सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में चेपॉक की तरफ से सर्वाधिक रन प्रदोष रंजन पॉल (गेंद 55, रन 88) ने बनाए थे। वहीं, टीम का न्यूनतम स्कोर 93 रन है जो कि साल 2016 के खिताबी मुकाबले में अल्बर्ट टुटी पैट्रियट्स के खिलाफ आया था। इस मुकाबले में 216 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक की पूरी पारी 18.5 ओवर में ढेर हो गई थी और खिताब से गंवा बैठी थी।

चेपॉक सुपर गिलीज फुल स्क्वाड:

बाबा अपराजित (कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, स्वप्निल सिंह, के आशिक, आरएस मोकित हरिहरण, अभिषेक तंवर, एम सिलंबरासन, आर राजन, रोहित सूथर एस, बी सचिन, अर्जुन मूर्ति, दिनेश राज एस, आर राजलिंगम, टीडी लोकेश राज, आर औशिक श्रीनिवास, किरुबकर रविंदर, अकरम खान एम, प्रेम कुमार, सुनील कृष्णा एन

No Player M Inns Runs S/R 4s 6s
1 9 9 412 158.46 24 30
2 9 9 251 153.99 17 13
3
CSG
आशिक के (CSG)
9 9 208 131.65 22 7
4 9 7 180 173.08 11 11
5
CSG
मोकित हरिहरन (CSG)
9 9 176 123.94 19 5
6 8 6 85 166.67 5 6
7
CSG
एन सुनील कृष्णा (CSG)
4 2 34 154.55 4 1
8
CSG
दिनेश राजू (CSG)
9 5 28 133.33 1 1
9 9 4 12 85.71 2 0
10 7 1 9 150.00 2 0
11 9 1 5 250.00 1 0
M: मैच,
W: जीत,
L: हार,
T: टाई,
N/R: कोई नतीजा नहीं,
PTS: अंक,
Net RR: नेट रन रेट,
Q: क्वालिफाइड

चेपॉक सुपर गिलीज़ क्रिकेट टीम के आँकड़े (Chepauk Super Gillies Cricket Team Stats) FAQs

टीम के कोच हैं Hemang Badani।

Kaushik Gandhi, R. Sai Kishore, N. Jagadeesan, Harish Kumar, आदि।

इसका मालिकाना हक Metronation Chennai Television Pvt. Ltd. के पास है।