आखिरी गेंद पर रन लुटाने के बाद बेतहाशा जमीन पर गिरे अर्शदीप सिंह, मिनटभर मनाते रहे हार का मातम, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार नजर आया है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया है। वहीं, 8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में भी उनकी उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन उनके एक महंगे ओवर ने टीम की हार की स्क्रिप्ट लिख दी। जिसके बाद इस शिकस्त की निराशा उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखी। उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

मैच गंवाने के बाद निराश हुए अर्शदीप

दरअसल, कोलकाता के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में अर्शदीप सिंह की अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन केकेआर की पारी के दूसरे ओवर में उन्होंने 16 रन खर्च किए। जिसकी वजह से स्कोर बटोरने में कामयाब हुई। इसके अलावा अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हालांकि, आखिरी ओवर में वह टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहें। 20वें की चार गेंदों पर उन्होंने चार रन ही दिए। लेकिन अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ नाइट राइडर्स को मैच जीता दिया। ऐसे में जहां एक तरफ कोलकाता का खेमा जश्न मनाता दिखा तो वहीं अर्श निराश दिखे। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

ऐसा रहा है अर्शदीप का अब तक प्रदर्शन

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। कई अहम मौकों पर उन्होंने टीम को विकेट निकाल कर दी है। वहीं, वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्श का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला था। अगर सिंह के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 11 मैच खेलते हुए 16 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उन्होंने 400 रन खर्च किए हैं। उनका इकानॉमी रेट 9.79 का है। इसके अलावा वह पंजाब किंग्स के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी