Rubin Ahmad

/ Author

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों में गुजरा है. क्रिकेट का जुनून ही उन्हें खेल पत्रकारिता की पिच तक खींच लाया. करियर की शुरूआत साल 2017 में प्रिंट मीडिया से हुई, लेकिन ये कारवां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से होते हुए डिजिटल मीडिया तक जा पहुंचा. खेल की दुनिया में साल 2021 में डेब्यू किया और Cricket Addictor हिंदी में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 8 साल के इस करियर में पूरी निष्ठा, लगन और दृढ़ता के साथ हर खतरनाक बाउंसर का डटकर सामना किया है.

मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई. इस दौरान दैनिक कलम सत्ता और अमर भारती न्यूज़पेर के लिए रिपोर्टिंग की. लोगों की समस्याओं को अख़बार के पन्नों पर प्राथमिकता दी. वहीं दिल्ली की छात्र राजनीति और दिल्ली विधानसभा कवर करने का बड़ा मौका भी हाथ लगा.

अपनी इस जर्नी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी समझने का मौका मिला. आउटपुट पर रहते हुए सही और सटीक खबरें न्यूज़रूम तक पहुंचाई. नेशन फर्स्ट में असिस्टेंट प्रोड्यूसर और साधना न्यूज में रनडाउन प्रोड्यूसर के रूप में अपनी सेवाएं दी. इस दौरान कई स्पेशल प्रोग्रामों को भी अंजाम दिया.

फिर अचानक कोरोना काल के दौर में करियर में एक टर्निंग पॉइंट आया और क्रिकेट की प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकेट अडिक्टर में एंट्री होती है. कभी सोचा भी नहीं था कि क्रिकेट पर अपनी बात रखने और दर्शकों तक अपनी ओपिनियन पहुंचाने का मौका मिलेगा, लेकिन अब पिछले 4 सालों से Cricket Addictor हिंदी में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर के रूप में क्रिकेट की हर छोटी- बड़ी खबर से लोगों को रूबरू करा रहे हैं, क्योंकि विराट कोहली का बल्ला चूक सकता है. लेकिन, खबरों का अंबार नहीं...

शैक्षिक पृष्ठभूमि : -

दिल्ली का बासिंदा हूं. इसलिए 10वीं और 12वीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से की है. जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के राम लाल आनंद कॉलेज से ग्रेजुएट हूं. यहां से बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (BJMC) में डिग्री प्राप्त की है.

क्रिकेट सेक्शन के लिए 10 हजार से ज्यादा आर्टिकल्स लिखे हैं. इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू T20 लीग आईपीएल के (2022, 2023, 2024, 2025) चार सीजन कवर किए हैं. वहीं ICC टूर्नामेंट की बात करें तो डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023, 2025, टी20 विश्व कप 2022, 2024 और वनडे विश्व कप 2023 शामिल हैं. वहीं उत्कृष्टता और समर्पण के लिए Employee of the Month से सम्मानित भी किया गया है.

Latest News

View All view