virat-kohli-friend-srivatsa-goswamicaptaincy-made-allegations-of-match-fixing-in-kolkata-league-cricket

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. वह दूसरी बार पिता बने परिवार संग समय बिता रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके साथी खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है. उनके साथी खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए एक मैच में फिक्सिंग का दावा किया है. स्टार बल्लेबाज के साथी के इस दावे से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी, जिसने मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli के साथ खिलाड़ी ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

shreevats goswami virat kohli

दरअसल, जिस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) का पूर्व साथी खिलाड़ी बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि श्रीवत्स गोस्वामी हैं. आपको बता दें कि गोस्वामी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जिस तरह से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के फर्स्ट क्लास लीग मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों आउट हुए, उससे यह मैच फिक्सिंग लगता है. गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टाउन क्लब के बीच मैच का एक वीडियो शेयर किया . उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बल्लेबाज टाउन क्लब को जीत दिलाने के लिए जानबूझकर आउट हो रहे हैं.

श्रीवत्स गोस्वामी ने वीडियो शेयर करते हुए लगाए आरोप

Srivatsa Goswami, U19 World Cup 2008 , virat kohli , Bengal Cricket Association

आपको बता दें कि श्रीवत्स गोस्वामी 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं, जिसकी कप्तानी विराट कोहली(Virat Kohli) ने की थी. 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया और लिखा,

“यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में एक सुपर डिवीजन मैच है 2 बड़ी टीमें इसमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि क्या है यहीं होने वाला है? क्या हो रहा है? मुझे शर्म आती है कि मैंने इतना करीबी खेल खेला . मुझे क्रिकेट पसंद है और मैं बंगाल में खेलना पसंद करता हूं, लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है. क्लब क्रिकेट बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है कृपया इसे नष्ट न करें . मुझे लगता है कि यह पूर्व-निर्धारित क्रिकेट है.”

श्रीवत्स गोस्वामी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं मैच

विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2009 से 2022 तक बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. गोस्वामी ने 61 प्रथम श्रेणी मैचों में 32.46 की औसत से 3019 रन बनाए हैं. श्रीवत्स गोस्वामी ने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 2023 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

वह 2008 में आईपीएल के पहले सीज़न में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. तब उन्हें एक उभरते खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था. इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ सेभी आईपीएल में खेला . गोस्वामी ने आईपीएल में कुल 31 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14.65 की औसत से 293 रन बनाए . उन्होंने 17 कैच और 7 विकेट भी लिए.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान! संन्यास की कगार पर खड़े 5 खिलाड़ियों को मौका