"उन दोनों ने तो...", जडेजा और राहुल की बल्लेबाजी के कायल हुए Steve Smith, मैच के बाद अपनी टीम को दी सीख लेने की सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। केएल राहुल और जडेजा की बेहतरीन पारी के बूते टीम इंडिया ने कंगारूओं को 5 विकेट से धूल चटाई। इस मुकाबले को जीतने के बाद मेंजबान टीम श्रृंखला में 1-0 की बढ़त के साथ आगे हो गई है। इसी बीच हार से बौखलाए हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने सभी गेंदबाजो को फटकार लगाई और भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और जडेजा के नाम के जमकर कसीदे पढ़े।

Steve Smith ने लगाई गेंदबाजो को लताड़

No description available.

भारतीय टीम ने पहले ही मुकाबले में कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया के 4 विकेट महज 39 रन के स्कोर पर गिरा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की आंधी ने मुश्किल वक्त में आकर टीम इंडिया की लाज बचाई। इसी कड़ी में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने गेंदबाजो से बेहद नाराज नजर आ रहे है। उन्हें यह हार बच नहीं रही है और प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,

“हम वानखेड़े में आमतौर पर काफी अच्छे स्कोर की उम्मीद नहीं कर रहे थे। भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने कुछ को वहीं छोड़ दिया। अगर हम 250 से अधिक हो जाते तो जिस तरह से गेंद स्विंग और सीम कर रही थी वह दिलचस्प होता। जब वे दबाव में थे तब केएल और जड्डू की साझेदारी वास्तव में अच्छी थी।

हमने काफी अच्छी शुरुआत की। मिच ने वास्तव में अच्छा खेला और खेल को जल्दी ही ले लिया और कुछ दूर चले गए और चलते रहे। हमने बीच में काफी विकेट गंवाए। हम हमेशा उनमें से एक साझेदारी कर रहे थे – जडेजा और राहुल ने दिखाया कि यह कैसे करना है। यह कई बार तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा सा ऑफर दे रहा था। गेंद स्विंग हुई। हमें कुछ और रनों की जरूरत थी। भारत को श्रेय।”

भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात

India Vs Australia 1st ODI Live - India Vs Australia 1st ODI: भारत ने पहले वनडे मे ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात, केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सस्पेंस से भरे इस मुकाबले में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर 108 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 75 और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 39.1 ओवर में ही मुकाबले को 5 विकेट से जीता।

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: जडेजा-राहुल की जोड़ी ने तोड़े की रिकॉर्ड, तो हार्दिक ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, पहले ODI में बने कुल 11 महारिकॉर्ड