"उसका होना ना होना एक ही बराबर है", Rohit Sharma को केएल राहुल को लेकर दिया विवादित बयान

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा हुई तो उसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. हालांकि BCCI द्वारा जिस टीम की घोषणा की गई उसमें एक ऐसा बड़ा परिवर्तन हुआ जो अभी तक चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. वजह है कि बीसीसीआई का वह निर्णय एक खिलाड़ी के भविष्य से जुड़ा हुआ है. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी बीसीसीआई के उस निर्णय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Rohit Sharma का बयान महत्वपूर्ण

Rohit Sharma tests positive for COVID-19 ahead of India's rescheduled fifth Test in England | Cricket News - Times of India

दरअसल, BCCI ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा करते वक्त खराब फॉर्म में चल रहे कएल राहुल (KL Rahul) को टीम में तो रखा लेकिन उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया. BCCI के इस फैसले के बाद केएल राहुल के भविष्य पर सवाल उठ रहा है. अब कप्तान ने भी इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘आप उप कप्तान हैं या नहीं हैं इससे टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता और ना हीं टीम आपको कुछ कहने जाती है.’ शर्मा के इस बयान का अगर मतलब निकाला जाए तो ये साफ हो जाता है कि उन्हें बतौर उपकप्तान राहुल (KL Rahul) से कोई खास मदद नहीं मिलती थी और न ही वे टीम के लिए फायदेमंद थे. शर्मा का ये खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल (KL Rahul) के आत्मविश्वास को और कम कर सकता है.

राहुल हो सकते हैं बाहर

A few people think I have something personal against KL Rahul. Infact it is the opposite….', says Venkatesh Prasad on his criticism of India vice-captain | Sports News,The Indian Express

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान के बाद ऐसी उम्मीद जताई जाने लगी है कि खराब फॉर्म के बावजूद पिछले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब रहे राहुल (KL Rahul) का तीसरे टेस्ट से पत्ता कट सकता है. राहुल पिछले 10 टेस्ट में पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाए हैं और टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा रहे हैं. इसलिए इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट में शायद ही वे खेल पाए.

गिल को मिल सकता है मौका

Not Shubman Gill! Dinesh Karthik wants 32-year-old batter, who's in red-hot form to play 1st Test against AUS

के एल राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद इन फॉर्म शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम में रखा गया था लेकिन दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद अब शुभमन गिल की दावेदारी तीसरे टेस्ट में मजबूत हो गई है. पूरी संभावना है कि इंदौर में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग राहुल की जगह गिल करेंगे. बता दें कि गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में टी 20 में शतक और वनडे दोहरा शतक जड़ा था. बावजूद इसके वे पहले दो टेस्ट में प्लेइंग XI से बाहर थे.

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को IPL 2023 में यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, एक तो अपनी टीम को 2 बार बना चुका है चैंपियन