KL Rahul के प्राइवेट पार्ट पर आकर लगी स्टार्क की 145KMPH की गेंद, तो दर्द में मुंह से निकली गंदी गाली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 विकेट से हाराया। इस जीत में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) का अहम योगदान रहा है। हालांकि, मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था। जब राहुल के प्राइवेट पार्ट पर मिचेल स्टार्क की रफ्तार से भरी तेज गेंद जा लगी। इसके बाद वह दर्द के बीच मैदान पर करहाते दिखे। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

KL Rahul के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद

No description available.

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कंगारू टीम को पटखनी दी। उन्होंने 91 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 75 रनों की आक्रामक पारी खेली। राहुल की खूंटा गाढ़ पारी को देख ऑस्ट्रेलियाई टीम उनका विकेट लेने के लिए झटपटाती हुई दिखी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हा रहा है।

वायरल वीडियो में टीम इंडिया के लाजलाब केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, स्ट्राइक एंंड पर केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय गेंद की कमान तेज गेंदबाज स्टार्क के हाथो में थी। वहीं राहुल शुरू से लेकर अंत तक पिच पर जमे हुए थे। इसी बीत का गुस्सा स्टार्क ने राहुल के प्राइवेट पार्ट पर गेंद मारकर निकाला। इसके बाद केएल को देखने के लिए फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा था। हालांकि, स्टार्क भी उनकी तबियत पूछने के लिए उनके पास गए थे। लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही केएल ठीक हो गए और दोबारा से बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए।

भारत ने 5 विकेट से जीता सीरीज का पहला मुकाबला

India vs Australia 1st ODI Match LIVE Score Updates Ind vs Aus Mumbai one day match live hindi commentary - Ind vs Aus: टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सस्पेंस से भरे इस मुकाबले में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर 108 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान केएल राहुल ने 75 और जडेजा ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 39.1 ओवर में ही मुकाबले को 5 विकेट से जीता।