IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने काटा बवाल, जश्न का VIDEO हुआ वायरल

IND vs AUS: लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया को अपने घर और उनके घर 2-2 बार मात देने वाली भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में जलवा बरकरार है। बिना जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे मैच विनर खिलाड़ियों के भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को भारत ने बौना साबित कर दिखाया।

2-1 से शृंखला अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम का जश्न मनाना भी लाजमी था। कप्तान रोहित ने ट्रॉफी अपने हाथ में लेते सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत को ट्रॉफी सौंप दी। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने मनाया जश्न

Image

जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी देने की सेरेमनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिनके नाम पर है वो दिग्गज सुनील गावस्कर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे। सुनील ने रोहित को ट्रॉफी थमाई तो जय शाह भी बगल में खड़े ताली बजा रहे थे, इस मौके पर हिटमैन ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत को ट्रॉफी सौंप दी।

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत ने इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ऐसे में टीम इंडिया की प्रथा को जारी रखते हुए सबसे नए सदस्य को ट्रॉफी सौंपने की रिवायत को जारी रखते हुए रोहित ने ऐसा किया। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेज भी इस दौरान एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। अंत में पूरी टीम ने इकट्ठे होकर ट्रॉफी को उठाया। इस जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो – 

ऐसा रहा अहमदाबाद टेस्ट का हाल

बीती 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है, चाहे घर पर हो या विदेश टीम इंडिया ने इस सीरीज में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब को अपने हक में रखा है। अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा भले ही ड्रॉ में रहा, ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक के बूते पहली पारी में 480 रन लगा डाले थे।

जिसके जवाब में भारत की ओर से भी करारा पलटवार करते हुए 571 रन बोर्ड पर लगाते हुए 91 रन की बढ़त हासिल की, वहीं ऑस्ट्रेलिया खेल के आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना पाया। ऐसे में मुकाबला किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा था, जिसके चलते दोनों कप्तानों की सहमति से ड्रॉ करार दिया गया।

यह भी पढ़ें – VIDEO: ख्वाजा-कैरी को गिफ्ट की जर्सी, तो स्मिथ को लगाया गले, अहमदाबाज टेस्ट ड्रॉ होने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मनाया जश्न