तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम (IND vs AUS) की हार को भुला पाना कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबले जीत जाने के बाद इंदौर में मिली शिकस्त से फैंस समेत टीम प्रबंधन को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में अहमदाबाद में होने वाले चौथे और निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा कई बड़े बदलाव करने के बारे में सोचेंगे। जिससे कई खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट सकता है।
IND vs AUS: Rohit Sharma इस खिलाड़ी को कर सकते हैं ड्रॉप
इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम अधिकतर बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी ही टीम के पतन का कारण बनी। वैसे तो कई बल्लेबाज थे जिन्होंने अपने खामोश बल्ले से सबको ठेस पहुंचाई। लेकिन इस बीच केएस भरत ऐसे बल्लेबाज रहे, जिनके अब तक के प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है कि वो चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। उन्हें रोहित ने इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया, मगर वे प्रभावशाली पारी खेलने में नाकामयाब हुए। उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेलते हुए 8, 6, 23, 17 और 3 रन बनाए। उनके फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद शर्मा ईशान को टीम में जगह दे सकते हैं।
IND vs AUS: इस खिलाड़ी को हो सकती है टीम में वापसी
केएस भरत के अलावा एक और ऐसा बल्लेबाज है जिसके बल्ले ने सबको खासा निराश किया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दूसरे टेस्ट मैच के जरिए वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर हैं। उन्हें दिल्ली टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन का नजराना ही अब तक सबके सामने पेश किया।वह जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं उस तरह की बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेलते ही उन्होंने महज 42 रन ही बनाए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित तीसरे मैच में अय्यर को ड्रॉप कर सूर्यकुमार को टीम में वापिस ला सकते हैं।
तीसरे टेस्ट मैच में Rohit Sharma को मिली शर्मनाक हार
अगर तीसरे मैच की बात करें तो भारत (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहली पारी में 109 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 88 रनों की बढ़त हासिल कर पहली पारी में 197 रन बना सकी। इसके बाद टीम इंडिया को कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 163 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। लिहाजा, मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलियन टीम की 9 विकेट से जीत हुई।