IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में होगी दिग्गज खिलाड़ी की वापसी, रोहित शर्मा ने उठाया कदम

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके है। जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। वहीं इंदौर का मैच गवांने के बाद कंगारू टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया को मैच जीताने के लिए एकदम तैयार और टीम में वापसी करने को बेताब है।

दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी

Mohammad Shami Credits Late Father Who Passed Away In 2017 After Reaching 200 Wickets Mark

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत को सीरीज जीतने के लिए जीत हर हाल में जरूरी होने वाली है। वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए यह मैच काफी निर्णायक होने वाला है। इसी बीच के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।  टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चौथे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले है।

बॉर्डर-गावस्कर में शमी का शानदार फॉर्म

भारतीय टीम (IND vs AUS) ने नागपुर में खेले पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनो से जीत हासिल की थी। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से शामदार जीत मिली थी। इस जीत के बाद तीसरे टेस्ट में भारत के विजयरथ पर लगाम लग गया। इंदौर में खेले तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नही थे। वहीं उनके स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्होने बेहद शानदार गेंदबाजी भी की थी। इसके अलावा शमी ने इस सीरीज के दो मुकाबलो में शानदार औसत से 7 विकेट चटकाए है।