IND vs AUS: दूसरे ODI में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल! जानिए मौसम और पिच का हाल
IND vs AUS: दूसरे ODI में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल! जानिए मौसम और पिच का हाल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का खेली जा रही हैं. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd ODI)  का 19 मार्च को विशाखापटनम (Visakhapatnam) में खेला जाएगा. दोनों टीमें बीच इस मैच में रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के बीच कड़ी टक्कर देखनें को मिल सकती है. लेकिन इस मैच को लेकर फैंस खराब मौसम को लेकर काफी परेशान रहते कि कहीं बारिश इस रोमांचक मुकाबले का मजा किरकिरा ना करें दें. चलिए आपकी यह चिंता हम अभी ही दूर किए देते हैं.

IND vs AUS: कैसा रहेगा रविवार का मौसम?

IND vs AUS, 2nd T20I, Weather Forecast: Will Rain Play Spoilsport In Nagpur? | Cricket News

Weather Report: अगर रविवार को विशाखापट्टनम के मौसम की बात करें तो एक्यू वेदर के मुताबिक यहां 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यानी इस वनडे मैच पर बारिश का साया बना रहेगा. इतना ही नहीं दिन में दो घंटे, शाम में 1 घंटे और रात में भी बारिश की संभावना है. वहीं इसी दौरान तेज हवाएं और आंधी-तूफान भी आ सकता है.

मौसम को लेकर अपडेट में यह भी सामने आया है कि 6.6 mm तक बारिश हो सकती है. भारतीय समयानुसार मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होना है और 1.30 बजे से लाइव एक्शन शुरू होना है. पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश मैच के दौरान खलल तो डाल ही सकती है. मैच शुरू होने में भी देरी होना स्वाभाविक है.

IND vs AUS 2nd ODI Pitch Report 

India vs Australia, 1st Test: Nagpur Weather Update for IND vs AUS 1st Test Match in Nagpur

Pitch Report: अब बात विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में पिच पर एक नजर डालते हैं कि यह पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाजों में किसके लिए मददगार साबित हो सकती है?

ऐतिहासिक रूप देखा जाए तो इस पिच पर कुछ 14 मुकाबले खेले गए है. जिसमें 9 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 बार ही सफल रही है. बाद में बल्लेबाजी करते हुए 292 रनों को चेज कर लिया गया है.

जबकि इस पिच पर उच्चम स्कोर 387 है जो टीम इंडिया ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया. कुल मिलाकर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. जबकि हाल के दिनों में स्पिनर्स ने अपनी छाप छोड़ी है. इस लिहाज से कहा जा सकता है स्पिनर खिलाने वाली टीमों को मद्द मिल सकती है.

यह भी पढ़े: VIDEO: फ्री हिट पर हार्दिक पांड्या नहीं लगा पाए बड़ा शॉट, तो बुरी तरह भड़के विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में ही निकाला जमकर गुस्सा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...