Rohit Sharma ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए अचानक गंवा दिया विकेट, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर छोटी पारी खेल आउट हुए। बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में उन्होंने अपनी पारी का आगाज तो शानदार अंदाज में किया था मगर वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके और छोटी पारी खेल पवेलियन लौट गए। वहीं, जल्दी विकेट गंवा देने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

तीसरे वनडे मैच में भी Rohit Sharma हुए सस्ते में आउट

rohit sharma

22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। उन्होंने छक्के-चौके जड़ गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह इस मैच में बड़े स्कोर की पारी खेल लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह सीन एबॉट के हाथों सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।

हालांकि, उनकी पारी काफी प्रभावशाली रही। क्योंकि उन्होंने करीब 170 के स्ट्राइक रेट से टीम के लिए रन बटोरे। लेकिन उनके महज 30 रनों पर आउट हो जाने से फैंस का पारा चढ़ गया। जिसके चलते उन्होंने हिटमैन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले छोड़ा आसान सा कैच, फिर दिया चौका, हार्दिक की मेहनत को गिल ने किया बर्बाद, तो गुस्से से आग बबूला हुए रोहित-पांड्या

यह भी पढ़ें: इशारों-इशारों में राहुल द्रविड़ ने बताई तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन, जानें किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Rohit Sharma की छोटी पारी देख फैंस का चढ़ा पारा