"इससे ज्यादा सेल्फिश खिलाड़ी नहीं देखा", चेन्नई वनडे में केएल राहुल की सुस्त बल्लेबाजी देख फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह क्रिकेट के तीनो ही फॉर्मेट में अपनी कमाल की बल्लेबाज से टीम को जीत नहीं दिला पा रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले को छोड़ दे तो वह किसी भी मुकाबले में वह अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे है। वहीं एक बार फिर से उन्होंने तीसरे और निर्णायक मैच में टीम मैनेजमेट को अपनी खराब बल्लेबाजी से निराश कर दिया है।

राहुल मिल रहे मौको को ठीक ढंग से अवसर में बदल नहीं पा रहे है। इसी बीच कंगारू टीम के खिलाफ वह महज 32 रन बनाकर किंग कोहली का साथ छोड़ आउट होकर पवेलियन लौट गए है। जिसे देख भारतीय फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है और तरह-तरह के कमेंट कर उनका मजाक उड़ा रहे है।

सस्ते में हुए KL Rahul आउट

Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला चैन्नई के एम.ए. चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैचो को जीतने के लिए टीम इंडिया को 270 रनों की जरूरत है। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, रोहित के जाने के कुछ ओवर बाद ही गिल भी 37 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) को कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव से पहले भेजा। शुरू में तो उन्होंने अपनी सुस्त  बल्लेबाजी से पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, जब बारी बड़े-बड़े शॉट खेल स्कोर को आगे बढ़ाने की आई तो वह अपना विकेट फेंक कर चले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर फैंस मीम्स के जरिए जमकर ट्रोल कर रहे है।

फैंस ने उड़ाया KL Rahul का मजाक