Team India

भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा. लेकिन मेजबान टीम भारत तीसरा मैच अपने नाम करने में नाकाम रही. इसके बाद अब टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी की भारत चौथे मैच में जीत हासिल कर सके. पर इससे पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. एमएस धोनी के चेले को अचानक टीम (Team India) में जगह मिल गई है और वह चौथे मैच में खेलता नजर आ सकता है.

Team India में हुई एमएस धोनी के चेले की एंट्री

Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज की टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने पहले और दूसरे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है। हालांकि, तीसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी के मैदान पर खेले गए इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया है।

वहीं, यह मुकाबला गंवा देने के बाद टीम इंडिया (Team India) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी शादी के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। इसलिए उनकी जगह भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में दीपक चाहर को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

एक साल के बाद मिली Team India में जगह 

Team India

दीपक चाहर को लगभग एक साल के बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। उन्हें साल 2022 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही दीपक चाहर को भारतीय राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। दीपक चाहर के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 24 मुकाबलों में 29 विकेट हासिल की है। इसी के साथ बताते हुए चले कि टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को खेलना है। रायपुर का मैदान दोनों टीमों के बीच होने वाली इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां