एशिया कप आँकड़े (Asia Cup Stats)

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। तब इस टूर्नामेंट को सिर्फ वनडे प्रारूप में खेला जाता था, लेकिन 2016 में पहली बार एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला गया। अपने पहले ही संस्करण में इस टूर्नामेंट को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद आगामी आईसीसी विश्व कप प्रारूप के आधार पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होने लगा। नीचे एशिया कप से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े दिए गए हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज (वनडे प्रारूप)

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुरुआत से ही भारत और श्रीलंका के बल्लेबाजो का दबदबा रहा है।

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 130 रन है।

कुमार संगकारा (श्रीलंका): श्रीलंका के एक और दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 24 मैचों में 1075 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रन है।

सचिन तेंदुलकर (भारत): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 114 रन है। जबकि भारत के ही वनडे कप्तान रोहित शर्मा 28 मैचों में 939 रन बनाकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज (वनडे प्रारूप)

वनडे प्रारूप में गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के गेंदबाज इस सूची में सबसे ऊपर हैं।

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 24 मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं।

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 29 विकेट लिए हैं।

अजंता मेंडिस (श्रीलंका): श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने 8 मैचों में 26 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। इस टूर्नामेंट में अजंता मेंडिस की रहस्यमयी गेंदों को खेलना हर टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती रही है।

वनडे प्रारूप में टीम का सर्वाधिक स्कोर

एशिया कप के वनडे प्रारूप में एक पारी में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर पाकिस्तान के नाम है। 2010 में दांबुला में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 385 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इस मैच में तत्कालीन कप्तान शाहीद अफरीदी ने सिर्फ 60 गेंदों पर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन की कमाल पारी खेली थी। इसके चलते पाक टीम एशिया कप में इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

वनडे प्रारूप में टीम का सबसे कम स्कोर

एशिया कप के वनडे प्रारूप में एक पारी में किसी टीम का सबसे कम स्कोर श्रीलंका के नाम है। 2023 में कोलंबो में भारत के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे थे, जिनकी घातक गेंदों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया। यह एशिया कप 2023 का फाइनल मैच था।

टी20 प्रारूप में टीम का सर्वाधिक स्कोर

जब से एशिया कप को टी20 प्रारूप में खेला जाना शुरू हुआ है, कई बड़े स्कोर बने हैं। इस प्रारूप में टीम का सर्वाधिक स्कोर पाकिस्तान के नाम है। 2022 में हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 193/2 का स्कोर बनाया था।

टी20 प्रारूप में टीम का सबसे कम स्कोर

एशिया कप के टी20 प्रारूप में टीम का सबसे कम स्कोर हांगकांग के नाम है। 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हांगकांग की टीम 10.4 ओवर में सिर्फ 38 रन पर ढेर हो गई थी।

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में टीम का सबसे अधिक स्कोर भारत के नाम दर्ज है। 2022 में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 212/2 का स्कोर खड़ा किया था। यह मैच इसलिए भी खास था, क्योंकि कोहली ने अपने शतक का सूखा इसी मैच में खत्म किया था।

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन

टी20 प्रारूप में व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली इस सूची में शीर्ष पर हैं।

विराट कोहली (भारत): एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का दबदबा इसके पहले संस्करण से ही रहा है। किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट एशिया कप टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 मैचों में 85.80 के औसत से 429 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक (122, अफगानिस्तान के खिलाफ) और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

पथुम निसांका (श्रीलंका): श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पथुम निसांका एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 297 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।

M: मैच,
W: जीत,
L: हार,
T: टाई,
N/R: कोई नतीजा नहीं,
PTS: अंक,
Net RR: नेट रन रेट,
Q: क्वालिफाइड

एशिया कप आँकड़े (Asia Cup Stats) से सम्बंधित प्रश्न

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। यह टूर्नामेंट पहले सिर्फ वनडे (50 ओवर) प्रारूप में खेला जाता था। हालांकि, 2016 से इसे टी20 (20 ओवर) प्रारूप में भी खेला जाने लगा।

एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है, जिन्होंने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं। वहीं, सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 24 मैचों में 30 विकेट लिए हैं।

वनडे प्रारूप में टीम का सर्वाधिक स्कोर 385/7 है, जो पाकिस्तान ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सबसे न्यूनतम स्कोर 50 रन है, जो श्रीलंका ने 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ बनाया था।