अबू धाबी टी10 लीग समाचार (Abu Dhabi T10 League Latest News) 2025


MSA vs DB टीम के बीच आज दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। DB टीम ने दोनों एलिमिनेटर मैच जीते हैंतो दूसरी तरफ MSA टीम पहला क्वालीफायर मैच हार चुकीवहै।



UPN vs DB टीम के बीच आज टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबले खेला जाएगा। UPN टीम चार मैच जीतकर चौथे स्थान पर रही है वही DB बेहतर रन रेट की वजह से इस मैच में जगह बना पाई है।



DG vs MSA टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो टीमें है। आज इन दोनों टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। DG टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर रही है, वही MSA टीम दूसरे स्थान पर है।



AB टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। दूसरी तरफ MSA लगातार 6 मैच जीत चुकी है और पहले स्थान पर है।



NW टीम ने पिछले मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की है। NW टूर्नामेंट में 3 मैच जीत चुकी है दूसरी तरफ TAD टीम ने भी टूर्नामेंट में 3 मैच जीते हैं पर वह NW से ऊपर तीसरे स्थान पर है।



BT टीम टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुकी है जिसके वजह से वह 9वे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर UPN टीम भी लगातार 3 मैच जीतने के बाद पिछला मैच 10 विकेट से हारी है।



दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में दो-दो मैच जीते हैं हालांकि बेहतर रन रेट होने की वजह से NW टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है वही AB टीम आठवें स्थान पर है।



UPN टीम टूर्नामेंट में लगातार 3 मैच जीत चुकी है और चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ CBJ अभी तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है।



NYS टीम ने पिछले मैच में जीत दर्ज की है। NYS टूर्नामेंट में 3 मैच जीत चुकी है। दूसरी तरफ DB टीम ने भी पिछले मैच में टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है और वह छठे स्थान पर है।

